राशनकार्ड नवीनीकरण का आज अंतिम दिन…
March 15, 2024संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 15 मार्च 2024/ राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है। अभी भी 36 हजार 651 हितग्राहियों ने राशनकार्ड नवीनीकरण कराने के लिए आवेदन जमा नहीं किए हैं। हितग्राहियों के पास सिर्फ एक दिन का ही समय है।
इसके अलावा बड़ी संख्या में हितग्राहियों ने ई-केवायासी भी अब तक नहीं कराया है। नवीनीकरण के लिए 25 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। पहले 15 फरवरी तक तिथि बढ़ाई। बाद इसके 15 मार्च तक वृद्धि की गई।
महासमुंद ग्रामीण क्षेत्र से 9 हजार 900 आवेदन नहीं आए हैं। बागबाहरा से 7592, पिथौरा 7463, सरायपाली से 3176 और बसना में 4261 राशनकार्डधारियों ने आवेदन नहीं किए हैं। महासमुंद शहरी क्षेत्र में 1830 राशनकार्डधारी, बागबाहरा से 699, पिथौरा से 204, सरायपाली से 779, बसना से 464 और तुमगांव क्षेत्र से 263 राशनकार्डधारियों के आवेदन जमा नहीं हुए हैं। जिले में अब तक 2 लाख 96 हजार आवेदन आ चुके हैं। 2 लाख 94 हजार राशनकार्ड का पीडीएफ भी प्रिंट किया जा चुका है।