डीए के लिए सड़क पर बैठकर कर्मचारियों ने किया सत्याग्रह
March 6, 2024
रायपुर/छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर राजधानी रायपुर के कर्मचारी नेताओं ने जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण नलघर चौक के पास सड़क में बैठकर सत्याग्रह आंदोलन किया अंबेडकर चौक तक पैदल चल कर जिला जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम से चौदह सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के घटक संगठनों के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला प्रांतीय संयोजक कर्मचारी अधिकारी महासंघ, ओ पी शर्मा प्रांतीय संरक्षक,आलोक मिश्रा,राजेश सोनी,सुजान बिंदु,तीरथ लाल सेन, करन सिंह अटेरिया, डी पी मनहर,बसंत लाल जैन,अश्वनी गुरदेकर,जितेंद्र सिंह,सुनील यादव,सतीश पसेरिया,जागेश्वर चंद्राकर, एस पी देवांगन,श्याम सुंदर सोनी,देवाशीष दास,भोलाराम कीर,श्यामलाल साहू, जाहिद खान,अतुल कामले ,अशोक परिहार, सी एल शर्मा एवं रतन लाल कैवर्त ने कर्मचारियों को संबोधित किया।
प्रांतीय प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया कि आज सांकेतिक सत्याग्रह के माध्यम से सरकार को आगाह किया गया है की लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 1 जुलाई 2023 से चार प्रतिशत महंगाई भत्ता की घोषणा करे अन्यथा लोकसभा चुनाव के बाद जुलाई माह में प्रदेश सभी कर्मचारी,अधिकारी एवं पेंशनर एक बड़ा आंदोलन करने की घोषणा प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला ने किया है। इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लॉयज फेडरेशन(इफ्सेफ) के राष्ट्रीय आह्वान पर तीन सूत्रीय मांग,पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना की बहाली,आठवां वेतन आयोग के गठन की घोषणा,संविदा एवं ठेका प्रथा पर रोक का ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम से कलेक्टर को सौंपा गया।