कमला देवी संगीत महाविद्यालय का वार्षिक कार्यक्रम 2024 का आयोजन एक नए सांगीतिक यात्रा के साथ किया गया
January 12, 2024रायपुर/कमला देवी संगीत महाविद्यालय, रायपुर का वार्षिक कार्यक्रम 2024 का आयोजन एक नए सांगीतिक यात्रा के साथ किया गया। इस विशेष मौके पर, छात्रों ने अपनी सांगीतिक शक्तियों का प्रदर्शन किया और संगीत साधना के क्षेत्र में नए ऊंचाइयों की ओर बढ़ने का आलंबन किया। समृद्धि और समर्पण के साथ सम्पन्न इस समारोह ने सांगीत प्रेमियों को एक अद्वितीय अनुभव प्रदान किया। कमला देवी संगीत महाविद्यालय, रायपुर के छात्रों ने एक शानदार प्रदर्शन में साझा किया, जिसमें समूह तबला, लोकगीत और नृत्य का आत्मविश्वास भरा उत्साह दिखाया। हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, वाद्यवृंद और गायन में छात्रों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रमुख अतिथि पुरंदर मिश्रा जी, रायपुर उत्तर के विधायक, ने इस सांगीतिक महोत्सव को आदर्श से सम्मानित किया। इस मौके पर रायपुर के उत्कृष्ट व्यक्तित्व तरल मोदी जी ने अध्यक्षता की और विशेष अतिथि श्री अजय तिवारी जी ने भी उपस्थित रहकर छात्रों को प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विद्यानाथ सिंह ने इस सफलता के पीछे छात्रों और कर्मचारियों का साथ देने का आभार व्यक्त किया।” कार्यक्रम का संचालन डॉ आरती सिंह ने किया।
सरस्वती वंदना एवं महाविद्यालय गीत
निर्देशन- डॉ. एम० श्रीराम मूर्ति
बी. पी. ए 1st सेमेस्टर
वायलिन संगत- बी. कार्तिक
तबला – बी.शरत
कीबोर्ड – अर्चित अग्रवाल
कथक नृत्य निर्देशन
डॉ. आरती सिंह – तबला संगत- श्री त्रिलोचन सोना गायन श्री लाला राम लूनिया सितार – श्री अनिन राय कीबोर्ड श्री अर्चित अग्रवाल
③ लोक संगीत – निर्देशन-श्री डेविड निराला बारहमासी छत्तीसगढ़ी लोक संगीत / नृत्य’
④ वाद्यवृंद
निर्देशन- श्री अरविंद भारती तबला – श्री उज्जवल ठाकुर
⑤ शास्त्रीय गायन एवं भजन
प्रथमा प्रथम के छात्र – छात्रा
निर्देशन-
श्री कमल लोचन साहू एवं हारमोनियम संगत
तबला – श्री निखिल सूर्यवंशी”
शास्त्रीय गायन – निर्देशन – एकल श्री सुरेन्द्र ताम्रकार
गायन में श्रीमती पुरष्पलता वर्मा
तबला संगत श्री शैलेश बेदव्यास
समूह गायन मध्यमा अंतिम के छात्र छात्रायें हारमोनियम-श्री ताम्रकार एवं तबला
श्री शैलेष वेदव्यास””
समूह तबला वादन + निर्देशन –
श्री उमेश जायसवाल
हारमो नियम संगत -श्री उमेश जायसवाल
प्रतिभागी श्री अंश चौहान
श्री यश नारायण साहू
श्री युगेश
थी अविचल ठाकूर
श्री पुष्कर केसरी
मूिह शास्त्रीय गायन निर्देशन – डॉ. दीपक बढ़ेकर एमपीए प्रथम के छात्रायें (संगत हारमोनियम- श्री दीपक बेडेकर …तबला श्री हरि पटेल
शास्त्रीय गायन (राग माला एवं राग दरबारी) – निर्देशन श्रीमति चंदना sen
रागमाला कु० छाया राग दरबारी – आर्यमन चौहान
हारमोनियाम संगत श्री तारेन्द्र प्रसाद सेन
श्री हरि पटेल
शास्त्रीय गायन निर्देशन- श्री एन०डी. के हरी शास्त्रीय गायन रागमिया मल्हार
हारमोनियम संगत- श्री एनण्डी कैहरि. तबला संगत- श्री कमल साहू
एकल तबना वादन. निर्देशन – श्री अरुण कुमार सोनी
तबलावादन – श्री सूर्यकांत सेन लहरा संगति – श्री कमल लोचन साहू’