रासेयो एवं यूनिसेफ के द्वारा दो दिवसीय “सुरक्षित पारा सुरक्षित लईका मन” अभियान संपन्न… जिलें के 20 ग्रामों में चलाया गया अभियान….
December 17, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 17 दिसंबर 2023/ राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य एनएसएस अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग डॉक्टर नीता बाजपेई , समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोफेसर एल एस गजपाल, जिला संगठक महासमुंद डॉक्टर मालती तिवारी एवं कार्यक्रम अधिकारी अजय राजा के निर्देशन में दो दिवसीय “सुरक्षित पारा सुरक्षित लईका मन” अभियान फेस 02 के अंतर्गत महासमुंद जिले में 20 गांव में यह अभियान चलाया गया।
जिसके अंतर्गत शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय द्वारा ग्राम भुरका, लाफिंग कला एवं कोसरंगी में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरस्वती वर्मा के मार्गदर्शन में स्वयंसेवको द्वारा बाल अधिकार पर कार्य किया गया। इस अभियान में गांव के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में जाकर बच्चों को गुड टच बेड टच एवं बाल अधिकार की जानकारी स्वयंसेवको द्वारा दी गई साथ ही गांव के सरपंच से संपर्क कर गांव में चलाए जा रहे बाल अधिकार एवं बच्चों पर कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की गई । गांव के आंगनबाड़ी में स्वयंसेवकों ने छोटे बच्चों के साथ खेल- खेल में उन्हें पौष्टिक आहार एवं शिक्षा की जानकारी दी । साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से गांव की गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी एवं टीकाकरण व गंभीर कुपोषित बच्चों की जानकारी प्राप्त की।
गांव में बाल श्रम, बाल अधिकार पर नारा लेखन कर संदेश दिया गया उन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 वह बाल अधिकार कानूनी जानकारी भी दी गई गांव के चौक-चौराहा में यौन शोषण, बाल श्रम, बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर गांव वासियों को जागरूक किया गया। उन्हें प्रेरित किया गया की बच्चों की शिक्षा,उनका स्वास्थ्य कितना आवश्यक है उन्हें उनका अधिकार मिलना चाहिए। इस कार्यक्रम में गांव वासियों ने भी स्वयंसेवको को सहयोग दिया उनके साथ मिलकर गांव में जागरूकता रैली भी निकली गई। स्वयंसेवको द्वारा तीनों गांव में घर- घर जाकर सर्वे भी किया जिसमें महिलाओं की संख्या 264 पुरुषों की संख्या 293 एवं बच्चों की संख्या 302 का आंकड़ा भी लिया गया।
इस दो दिवसीय अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक दलनायक कुमारी दीपा साहू उपदल नायक रीना साहू, तिलोत्तमा पटेल, दामिनी साहू, मानसी ,भूमिका, अंकिता प्रधान, देवयानी सोनवानी लक्ष्मी चंद्राकर,तनुश्री ने बढ़ चढ़कर इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शीलभद्र कुमार ,विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉक्टर श्वेतलाना नागल, डॉक्टर मनोज शर्मा,डॉक्टर ओम प्रकाश पटेल, श्री अरविंद साहू एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ इस अभियान के लिए ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।