यूनिसेफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बच्चों के स्वास्थ्य , शिक्षा एवं अधिकारों पर नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन, रैली निकालकर लोगों को बाल अधिकारों एवं उनके संरक्षण के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया…

यूनिसेफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बच्चों के स्वास्थ्य , शिक्षा एवं अधिकारों पर नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन, रैली निकालकर लोगों को बाल अधिकारों एवं उनके संरक्षण के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया…

December 16, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

महासमुंद 16 दिसंबर 2023/ यूनिसेफ छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वाधान में डॉ. नीता बाजपेयी राज्य एनएसएस अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं डॉ एल एस गजपाल कार्यक्रम समन्वयक पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के निर्देशानुसार ग्राम संपर्क फेस 02 सुरक्षित पारा सुरक्षित लईकामन के अंतर्गत डॉ मालती तिवारी जिला संगठक एवं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी तथा अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दिशा निर्देश एवं शुभकामनाएं देकर कल दिनांक 15 दिसंबर को महासमुंद ब्लॉक के 10 गांव में अलग-अलग राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के स्वयंसेवकों की टीम को रवाना किए स्वयं सेवक द्वारा ग्रुप क्रमांक 01 अनुशासन ग्रुप श्रीमती गायत्री चंद्राकर शांत्रीबाई कॉलेज के नेतृत्व में एवं दल नायक कमलेश नागवंशी उप दल नायक राहुल पाल के द्वारा गांव के लोगों से संपर्क किया जिसमें ग्राम झालखमहरिया एवं बोरियाझर के सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक से मिलकर जानकारी लिया गया ।

गांव में दीवारों पर बाल अधिकार बाल श्रम,महिलाओं से संबंधित नारा लेखन किया गया साथ ही गुड टच बैड टच पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को बाल अधिकार के प्रति जागरूक किया गया गर्भवती माताओं से मिलकर शिशु स्वास्थ्य से अवगत कराया गया साथ ही सही पोषण आहार लेने के लिए कहा गया । इसी प्रकार ग्रुप क्रमांक 02 मणिकर्णिका ग्रुप डॉ सरस्वती वर्मा के नेतृत्व में दल नायक रीना साहू, उप दल नायक दीपा साहु ने ग्राम कोसरंगी में रैली निकाली गई तथा शाला त्यागी बच्चों को स्कूल जाने प्रेरित किया तथा बाल अधिकार के बारे में बच्चों को अवगत कराया नारा लेखन बच्चों और अपनो का प्यार यही है बच्चों का अधिकार से लोगों को जागरूक किया स्वास्थ्य सर्वे के अनुसार वहां 06 गंभीर कुपोषित बच्चे और 14 मध्यम कुपोषित बच्चों की संख्या प्राप्त हुई ।

दल क्रमांक 03 कर्तव्यनिष्ठ ग्रुप निर्मल बंजारे श्याम बालाजी बी एड कॉलेज महासमुंद एवं दलनायक प्रवीण कुमार उप दल नायक ईशा पटेल द्वारा ग्राम खैरा एवं लभराखुर्द गांव में जाकर इन्होंने सरपंच से संपर्क किया साथ ही आंगनवाड़ी में बच्चों को तरह-तरह के खेल खिलाएं बच्चे बहुत ही उत्साहित और आनंदित थे तथा इन्होंने पोषण संबंधी बातों को बच्चों को समझाया बाल श्रम से संबंधित रैली निकाली गई इन्ही से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए, ग्राम सर्वे में 10 शाला त्यागी बच्चे, बाल श्रमिक 15 बच्चे प्राप्त हुए जिन्हे पढ़ने और शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्वयंसेवकों द्वारा समझाइस दिया गया ।

इसी क्रम में ग्रुप क्रमांक 04 आमतनिर्भर ग्रुप अजय कुमार राजा के नेतृत्व एवं दल नायक गोपी सिन्हा उप दल नायक रोशनी राजपूत द्वारा ग्राम मामा भाँचा के प्रमुख लोगों से मिलें तथा नुक्कड़ नाटक रैली नारा लेखन का कार्य किया बच्चों को गीत कहानी एवं खेल खिलाएं बच्चे बहुत प्रसन्न थे डोर टू डोर सर्वे कर शिक्षित एवं अशिक्षित परिवार की जानकारी लिया गया, ग्राम सर्वे में 60 % विकलांग वाले 2 लड़कियों की सख्या प्राप्त हुए ।

ग्रुप क्रमांक 05 प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी सुश्री प्रियंका चक्रधारी एवं दल नायक प्रियांशु तिवारी, उप दल नायक पूर्णिमा साहू द्वारा ग्राम पचेड़ा में बाल अपराध पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को बाल अधिकारों से अवगत कराया ग्राम में विकलांग व्यक्तियों की संख्या 30 है ।

ग्रुप क्रमांक 06 प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी श्री चुम्मन लाल निषाद एवं दल नायक नील कमल चौधरी, उप दल नायक सत्यवान पटेल द्वारा ग्राम मोंगरा, शेर एवं साल्हेभांठा में बच्चों के स्वास्थ्य , शिक्षा एवं अधिकारों पर नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन, रैली निकाल कर लोगों को बाल अधिकारों एवं उनके संरक्षण के बारे में जागरूकता अभियान चलाया, तीनो ग्राम में 30 गर्भवती माताओं के सही पोषण आहार लेने के लिए आव्हान किया । इस प्रकार द्वितीय दिवस ग्राम संपर्क अभियान में 10 ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया गया । सभी ग्रामों का निरीक्षण डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी द्वारा किया गया । संजय कानन उद्यान महासमुंद में इस दो दिवसीय ग्राम संपर्क अभियान फेस 2 का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया समापन कार्यक्रम में सभी ग्रुप ने अपने किए गए कार्यों का संक्षिप्त में जानकारी प्रदान किया । डॉ. मालती तिवारी ने भारत के उज्जवल भविष्य एवं सुरक्षा के लिए यूनिसेफ और रासेयो के द्वारा चलाए गई यह अभियान सुरक्षित पारा सुरक्षित लइकामन जिससे स्वयंसेवकों द्वारा उद्देश्यों को साकार करते हुए महासमुंद ब्लॉक के 20 गांवों के बच्चे जिन्हे स्वयंसेवकों के द्वारा बाल अधिकार से सम्बंधित जानकारी प्रदान किया गया निश्चित ही गांव के लोग एवं बच्चे लाभान्वित हुए है, स्वयंसेवकों के द्वारा यह कार्य अति उत्साहित एवं ऊर्जा के साथ किया गया जो सराहनीय था ।

कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गायत्री चंद्राकर ने अपने अनुभव साझा किया साथ ही प्रवीण कुमार साहू श्याम बालाजी महाविद्यालय एवं कु रीना साहू शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय ने अपने अनुभव साझा किया सभी ग्रुप प्रभारी रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एवं सम्मिलित रासेयो स्वयंसेवको को डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इस ग्राम संपर्क अभियान फेस 2 में महासमुंद ब्लॉक के 6 महाविद्यालयीन रासेयो इकाई के 6 कार्यक्रम अधिकारी, कार्यक्रम दल नायक प्रकाशमणि साहू सहित 80 रासेयो स्वयंसेवक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। श्री अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी रासेयो पुरुष इकाई द्वारा सभी सम्मिलित कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ग्राम संपर्क अभियान फेस 2 कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया ।