जनपद अध्यक्ष शारदा देवी साहू के प्रयास से लाखों रुपए के विकास कार्य स्वीकृत
March 18, 2021जीजामगांव– जनपद अध्यक्ष शारदा देवी साहू के सक्रियता के चलते जनपद पंचायत कुरूद क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में उनके प्रयास पर लाखो रूपये के विकास कार्य स्वीकृत हुए है। जनपद अध्यक्ष ने विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए प्रयास किया था जिसमें ग्राम मड़ेली में आंगनबाड़ी पहुंच मार्ग निर्माण हेतु 19 लाख 55 हजार रूपये, ग्राम गणेशपुर में मुक्तिधाम 18 मीटर एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला 90 मीटर पहुंच मार्ग के लिए 8 लाख 36 हजार रुपए स्वीकृत हुए। अध्यक्ष श्रीमती साहू ने आगे बताया कि इसी प्रकार 5 फरवरी को कबीर सत्संग सम्मेलन पर गुफा कबीर आश्रम सेमरा बी में ताम्रध्वज साहू मंत्री लोक निर्माण विभाग एवं गृह मंत्री पहुंचे थे तो ग्रामीणों की मांग पर मंत्री श्री साहू ने सड़क निर्माण के लिए मंच पर घोषणा किए उसे पूरा करते हुए 32 लाख 48 हजार रुपये की सीसी पहुंच मार्ग निर्माण के लिए स्वीकृत किए। श्रीमती साहू ने आगे बताया कि उनकी प्रयास पर अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम मडे़ली में 05 लाख 20 हजार रूपये सीसी रोड निर्माण एवं कचना में 05 लाख 20 हजार रूपये के सीसी रोड स्वीकृत हुआ है। इस प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की समस्या को देखते हुए अध्यक्ष श्रीमती साहू ने टी.एस. सिहदेव मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिर्री में 01 एफ प्रकार आवास, 04 एच प्रकार आवास, चटौद में 01 एफ प्रकार, 04 एच प्रकार आवास, 01 अतिरिक्त कक्ष निर्माण, कचना में 300 मीटर अहाता निर्माण व अतिरिक्त कक्ष भवन, जीजामगांव में नये स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण, 02 एफ, 02 एच प्रकार आवास एव बोर खनन , टंकी निर्माण, उप स्वास्थ्य केंद्र मड़ेली में 400 मीटर आहाता, 200 मीटर सीसी रोड पहुंच मार्ग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारी में 400 मिटर सीसी रोड़ एवं अतिरिक्त कक्ष भवन, परखंदा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए प्रयास की है साथ ही साथ उप स्वास्थ्य केंद्र मड़ेली एवं अटंग में डिलीवरी टेबल, परीक्षण टेबल, इंजेक्शन टेबल, बेड वार्ड के लिए, इंजेक्शन ट्राली, ऑफिस चेयर, अलमारी के लिए मांग किए हैं। ज्ञातव्य है कि जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी साहू पूरे जनपद पंचायत क्षेत्र में जाकर ग्राम पंचायतों की समस्या से अवगत होकर समस्या का समाधान करने में जुटी हुई है।