शांत्रीबाई महाविद्यालय शिक्षक-अभिभावक मीटिंग का आयोजन …
December 12, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुन्द 12 दिसंबर 2023/ छत्तीसगढ़ चन्द्रनाहूं शिक्षण समिति द्वारा संचालित शांत्रीबाई कला, वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय, महासमुन्द में “आंतरिक गुणवत्ता अधिनियम प्रकोष्ठ के अन्तर्गत महाविद्यालय में विज्ञान संकाय, कला संकाय एवं कम्प्यूटर संकाय के संयुक्त संयोजन में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सविता चन्द्राकर, विज्ञान संकाय प्रमुख नारायण चकधारी, कला संकाय प्रमुख आकांक्षा सिंह, कम्प्यूटर संकाय प्रमुख देवेन्द्र चन्द्राकर के साथ महाविद्यालय के अन्य शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे। बैठक में महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति, उनके मासिक टेस्ट रिपोर्ट, आंतरिक मूल्यांकन एवं अन्य गतिविधियों के बारे में अभिभावकों को विस्तार से बताया गया एवं समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। अभिभावकों में शीला ठाकुर, युवराज नायक, विष्णु चन्द्राकर, लीलाधर पटेल, संगीता चन्द्राकर, लालाराम साहू, यमन सिन्हा, गीतांजली साहू, एस.आर. बंजारे उपस्थित रहे।
महाविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने एवं शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास की सभी अभिभावकों ने खुले दिल से सराहना की एवं भविष्य में भी इस तरह की बैठक आयोजित की जाने की मांग भी की। बैठक में छात्र/छात्राओं के अभिभावक के साथ महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहें। उपरोक्त विज्ञप्ति घनश्याम साहू व हीना चन्द्राकर द्वारा दी गई।