गोदड़ीवाला धाम दिनभर निरंतर चला संत बाबा गेलाराम की महिमा का गुणगान                       दरबार में अनेक संतों का हुआ समागम, देशभर से पहुंचे बाबा के चाहने वाले

गोदड़ीवाला धाम दिनभर निरंतर चला संत बाबा गेलाराम की महिमा का गुणगान दरबार में अनेक संतों का हुआ समागम, देशभर से पहुंचे बाबा के चाहने वाले

December 10, 2023 0 By Central News Service



0 सत्संग-कीर्तन के उपरांत पल्लव साहब से हुआ तीन दिवसीय 15वें वर्सी महोत्सव का समापन
रायपुर। देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम में संत बाबा गेलाराम साहेब के तीन दिवसीय 15वें वर्सी महोत्सव के तृतीय दिवस रविवार को देशभर से आये संत-महात्माओं के सानिध्य में प्रात:काल से जारी सत्संग-कीर्तन के मध्य पूर्वान्ह 11 बजे श्री अखंड पाठ एवं श्री अखंड धूनी साहब के भोग साहब के उपरांत पल्लव-अरदास के साथ तीन दिवसीय वर्सी महोत्सव का सानंद समापन हुआ।

सारे भक्तों पर कृपा बाबा गेलाराम की…
दरबार के सेवादारी अमर गिदवानी, हरी ईसरानी, पवन प्रीतवानी, सतीश थौरानी, दिलीप इसरानी ने बताया कि गोदड़ीवाले संतबाबा हरदासराम साहेब के आशीर्वाद से जलगांव साहेब के महंत सार्इं देवीदास व महंत अम्मा मीरादेवी के सानिध्य में यह वर्सी महोत्सव 8 से 10 दिसंबर तक धूमधाम से मनाया गया। इस पावन-पुनीत अवसर पर रहमी बाबा रहम कर…, सारे भक्तों पर कृपा बाबा गेलाराम की, मेरे प्यारे-प्यारे गोदड़ीवाले घनश्याम की… जैसे संगीतमयी कीर्तनों से संपूर्ण दरबार परिसर गुंजायमान रहा। सुबह से ही संतों के दिव्य सत्संग सहित भजन मंडलियों ने संगीतमय कीर्तन की भक्तिगंगा देर शाम तक अनवरत प्रवाहित की। श्रद्धालुओं को प्रमुख रूप से शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिरलालजी साहेब, सार्इं वसणशाह दरबार-उल्हासनगर के सार्इं कालीराम साहिब एवं बृजधाम मथुरा-वंदावन के प्रख्यात कथाकार डॉ. मनमोहन कृष्णजी महाराज के आशीवर्चनों का लाभ प्राप्त हुआ।
इस पावन अवसर पर दरबार में प्रमुख रूप से अमर शहीद संत कंवरराम साहिबजी-अमरावती के सुपौत्र सांई राजेश कुमार, सांई युधिष्ठिर लाल-शदाणी दरबार रायपुर, शिव शांति आश्रम-लखनऊ के सार्इं चाण्ड्रूराम साहिबजी, सार्इं वसणशाह दरबार के सांई केशवलाल-नागपुर, सार्इं कमलकुमार साहिब-नागपुर, सार्इं वसणशाह दरबार-उल्हासनगर के सार्इं कालीराम साहिबजी, सतगुरु शहंशाह बाबा गेलाराम साहिब के परम शिष्य-जलगांव साहिब से सार्इं देवीदासजी, सार्इं नितिनकुमार साहिबजी फैजाबाद, सार्इं वसणशाह दरबार नागपुर से सांई सन्नी कुमार, खटवारी दरबार के सार्इं दादा फकीराम साहिबजी, सार्इं चाण्ड्रूराम दरबार नागपुर के सार्इं तुलसीदासजी, सिंधु अमरधाम उल्हासनगर के सांई अर्जुनदास, संत बाबा झंगलदास जी वाधवा के सुपुत्र सार्इं रामचंद वाधवा, हरिगीर महाराजजी, बाबा श्रीकिशाराम दरबार रायपुर के सार्इं राजकुमार मोतीराम साहिबजी, श्रीकृष्ण दरबार चकरभाठा के सांई कृष्णदास उदासी, सार्इं बलराम दास उदासीजी, सार्इं सुदामालाल उदासीजी एवं धमतरी दरबार से भाई चौईथराम साहिबजी सहित छत्तीसगढ़ सिंधी साधु समाज के सभी सम्माननीय संतजनों का पावन-पÞुनीत समागम हुआ । साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी 11 धामों एवं भारत वर्ष के 60 गोदड़ीवाला धामों से बाबा के चाहने वाले भक्तजन व श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे। तीनों ही दिन अखंड भंडारा प्रसाद निरंतर चला। इस पूरे महोत्सव के आयोजन में दरबार के सेवादारी अमर गिदवानी, हरि इसरानी, सतीश थौरानी, पवन प्रीतवानी, नरेश परयानी, विजय रघुवानी, गोपाल वाधवानी, अनिल तुनयानी, दिलीप इसरानी, भगवान खूबचंदानी, हरीश कोडवानी, दिनेश दावानी, सुशील सचदेव, रवि प्रीतवानी, राजेश थौरानी, इंदर थौरानी, राजेश गिदवानी, पुजारी चौथवानी, संतोष केशवानी, मनोहर चौथानी, रॉकी कासवानी, गुल्लू कासवानी, सुनील कासवानी, साहिल राजपूत, राज बजाज, विजय सिंहानी आदि की सहभागिता रही।

आज गोदड़ीवाला धाम में मत्था टेकने रायपुर के सभी पूज्य सिंधी पंचायतों समेत विशिष्टजनों व जनप्रतिनिधियों में से प्रमुख रूप से आगमन हुआ