महासमुंद संघर्ष समिति ने बढ़ती अव्यवस्था एवं दुर्घटनाओं को लेकर 7 बिन्दुओं पर ज्ञापन सौंपा…
December 8, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 08 दिसंबर 2023/ नगर में दिनोदिन बढ़ती अव्यवस्था एवं दुर्घटनाओं से नगरवासियों को राहत दिलाने बाईपास निर्माण संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक स्थानीय गायत्री मंदिर शक्तिपीठ में आहुत कर बाईपास निर्माण एवं नगर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हेतु रणनीति तैयार की गई।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा डीएसपी ट्रैफिक को जिन्हें हेल्पलाइन डेस्क अथॉरिटी के रूप में व्यवस्थित किया गया था के साथ पूर्व में 7 बिंदुओं पर आधारित ज्ञापन के अनुसार नगर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हेतु चर्चा की गई एवं उन्हें इसके अनुपालन हेतु निवेदन किया गया। संघर्ष समिति ने कहा अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की मार्ग में प्रशस्त होने हेतु ज्ञापन दिया गया ।
संघर्ष समिति का मुख्य मांगे
प्रमुख रूप से नगर सीमा में ट्रैफिक की गति धीमी कर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा में ट्रैफिक संचालन हेतु जगह-जगह साइन बोर्ड लगवाने हेतु निवेदन किया गया इसके अलावा नगर के प्रमुख चौक चौराहा एवं भीड़भाड़ वाली जगह पर बैरिकेड करने हेतु संघर्ष समिति ने अपनी बात रखी ,नगर के बीटीआई रोड में विशेष कर केंद्रीय विद्यालय के पहुंच मार्ग पर बैरिकेड एवं पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने, एफसीआई रोड में विद्यालयीन समय सुबह 7 से सायं 6 बजे तक भारी वाहन की प्रवेश निषेध हेतु , सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक एवं सायं 4 से 8:00 बजे तक नगरी सीमा में भारी वाहनों की प्रवेश निषेध हेतु ध्यानाकर्षण कराया गया । नगरी या सीमा में डिवाइडर में फ्लेक्सी एवं होर्डिंग प्रतिबंधित करने की बात रखी गई , डिजिटल सिग्नल की व्यवस्था कर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु ,ई चालान चालू करने हेतु निवेदन किया गया। बाईपास निर्माण हेतु शासन एवं प्रशासन से कागजी कार्यवाही में गतिशीलता लाने हेतु प्रतिबद्धता जताई गई।
संघर्ष समिति के प्रमुख रूप से रहें उपस्थित
बाईपास निर्माण संघर्ष समिति से प्रमुख रूप से भरत चंद्राकर ,पंकज साहू, आनंद साहू ,हेमंत तिवारी, भारत साहू रितेश गोलछा( चार्टर्ड अकाउंटेंट )श्रेयांश चोपड़ा (अध्यक्ष युवा चेंबर ऑफ कॉमर्स महासमुंद) ,राकेश झावक (अध्यक्ष चैंबर ऑफ़ कॉमर्स महासमुंद), मनीष शर्मा (पार्षद),अमरपाल गुरुदत्ता यशवंत दुबे ,हेमंत सोनी ,कृष्ण कुमार सिंह ,उमेश ,मनोज कुमार जैन ,ऋषभ जैन ,विपिन बिहारी मोहंती ,मनोज नेभानी,मनीष श्रीवास्तव, अखिलेश राव ,उमेश जैन ,ज्ञानचंद चोपड़ा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।