संत बाबा गेलाराम साहेब का 15वां बरसी महोत्सव में देशभर से पहुंचने लगे संतमहात्मा, श्रद्धालुगण व भजन मंडलियाँ

संत बाबा गेलाराम साहेब का 15वां बरसी महोत्सव में देशभर से पहुंचने लगे संतमहात्मा, श्रद्धालुगण व भजन मंडलियाँ

December 8, 2023 0 By Central News Service

रायपुर,संत बाबा गेलाराम साहेब का 15वां बरसी महोत्सव दिनांक 08-09-10 दिसंबर देशभर से पहुंचने लगे संतमहात्मा, श्रद्धालुगण व भजन मंडलियाँ

देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम में संत बाबा गेलाराम साहेब का 15वां वरसी महोत्सव गोदड़ीवाले संतबाबा हरदासराम साहेब के आर्शिवाद से वह जलगांव साहेब के महंत साई देवीदास व महंत अम्मा मीरादेवी के सानिध्य में आज दिनांक 08.12.2023 दिन शुक्रवार से महोत्सव का कार्यक्रम धुमधाम से शुरू होगा। जिसमें सुबह 9 बजे हवन, 10 बजे झण्डा वंदन, 11 बजे श्री अखंड पाठ साहेब का आरंभ होगा व शाम 6 बजे से संतो व भजन मंडलियों का किर्तन चालू होगा। परमपूज्य डॉ. मनमोहन कृष्ण जी, बृजधाम मथुरा वृंदावन वाले की कथा का आयोजन होगा।

इसके अलावा बाबल प्यारो जलगांव वारो नाटक जी प्रस्तुति का कार्यक्रम भी होगा एवं शनिवार 9 दिसंबर प्रातः 11 बजे श्री झूलेलाल जी का बहराणा साहब व 1 बजे शोभा यात्रा, दोपहर में इसी समय छत्तीसगढ़ सिंधी साधु समाज का विषेश भोज का कार्यक्रम भी होगा। इसी दिन विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर, ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन भी होगा। संतो में प्रमुख रूप से सांई राजेश लाल अमरावती, सांई युधिष्ठिर लाल शदाणी दरबार, सांई केशव लाल नागपुर, सांई कालीराम उल्लास नगर, सांई कृष्णदास उदासी, सांई अर्जुनदास, सांई सन्नी कुमार व अनेक संत महात्मा पधार रहे है। वरसी महोत्सव पूर्व संध्या पर पूरा धाम परिसर जय श्रीराम भक्तों का भगवान है बाबागेलाराम है, आशीर्वाद द्द्दिों बाबा हरदासराम दुखिड़ा कटिंदों सबजा बाबा गेलाराम के नारों से गुंज उठा। वरसी महोत्सव में छत्तीसगढ़ के 11 धाम एवं भारत वर्ष के 60 धामों के श्रद्धालु बाबा भक्तों का आगमन हो रहा है व रायपुर के सभी पूज्य सिंधी पंचायतों को व जनप्रतिनिधियों में रमन सिंह, भूपेश बघेल, बृजमोहन अग्रवाल, पुरंदर मिश्रा, प्रमोद दुबे, श्रीचंद सुंदरानी, राजेश मुणत, अमर पारवानी, सतीश छुगानी आदि को आमंत्रित किया गया है। तीनों दिन अखंड भंडारा चलता रहेगा। इसके अलावा अखंड धुनी साहब सेवा सत्संग सिमरन, नीतनेम आरतीयाँ, पल्लव, अरदास, बाबा की मदार साहब का पठन चलता रहेगा। यह जानकारी दरबार के सेवादारी अमर गिदवानी, हरी ईसरानी, पवन प्रीतवानी, सतीश थौरानी ने दी।