पीजी कॉलेज में गणित परिषद का हुआ गठन, पिंकी साहू बनी अध्यक्ष…

पीजी कॉलेज में गणित परिषद का हुआ गठन, पिंकी साहू बनी अध्यक्ष…

December 8, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद, 8 दिसंबर 2023/
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय मचेवा महासमुंद के गणित विभाग में 6 दिसंबर को विभाग की सेमेस्टर
आंतरिक परीक्षा संपन्न होने के पश्चात 7 दिसंबर गुरुवार को गणित परिषद गठन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस परिषद के गठन का मुख्य उद्देश्य विभाग के विभिन्न कार्यों को एक मूर्त स्वरूप प्रदान करना है। आगामी समय में विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के सेमिनार व गतिविधियों को संचालित करने के लिए कार्य व दायित्व सौंपा गया।

परिषद में अध्यक्ष पिंकी साहू एमएससी तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष भूमिका दुबे एमएससी प्रथम सेमेस्टर, सचिव रोहित घृतलहरे तृतीय सेमेस्टर एवं सहसचिव शुभम निषाद प्रथम सेमेस्टर, कोषाध्यक्ष शिरीन खान, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रियंका दीवान, फोटोग्राफी एवं मीडिया प्रभारी नटराज सोनकर, कार्यक्रम संचालन समिति में आयुषी साहू, अदिती ठाकुर , भूमिका दुबे, सलाहकार समिति में लकेश्वरी साहू, अंजू ध्रुव , प्रिया सिन्हा का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया।

तत्पश्चात पदाधिकारियों को अपने-अपने पद पर कर्तव्यों के निर्वहन के लिए शपथ दिलाई गई। तथा विभाग के प्राध्यापकों ने मनोनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके कर्तव्यों के लिए अपने-अपने विचार रखे। साथ ही आगामी 22 दिसंबर को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के याद में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने के लिए चर्चा की गई।

अंत में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को 29 दिसंबर से शुरु हो रही महाविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा के लिए भी शुभकामनाएँ दी गई। कार्यक्रम का संचालन गणित विभाग के गौरव कुमार सोनी एवं आभार प्रदर्शन दीप्ति पटेल ने किया। इस कार्यक्रम में एमएससी गणित के सभी छात्र-छात्राएं तथा विभाग की टीचर रेशमा वर्मा इत्यादि उपस्थित थे।