आम बीमा कंपनियों में हुई जबरदस्त हड़ताल 18 मार्च को एल आई सी में हड़ताल निजीकरण व आईपीओ का फैसला वापस ले सरकार

आम बीमा कंपनियों में हुई जबरदस्त हड़ताल 18 मार्च को एल आई सी में हड़ताल निजीकरण व आईपीओ का फैसला वापस ले सरकार

March 17, 2021 0 By Central News Service

केंद्र सरकार द्वारा बजट प्रस्ताव में दो बैंकों के निजीकरण के घोषणा के खिलाफ बैंक कर्मी, अधिकारी की दो दिन की हड़ताल के बाद 17 मार्च को देश भर के सार्वजनिक क्षेत्र के आम बीमा कंपनियों के कर्मचारी, अधिकारी ज्वाइंट फोरम आफ ट्रेड यूनियन के आव्हान पर सार्वजनिक क्षेत्र की एक आम बीमा कंपनी के निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ आज एक दिन के देशव्यापी हड़ताल पर रहें और कल 18 मार्च को एल आई सी के कर्मचारी, अधिकारी एल आई सी के आईपीओ और बीमा क्षेत्र में एफ डी आई सीमा को 49 से बढ़ाकर 74 करने के प्रस्ताव के खिलाफ देशव्यापी एकदिवसीय हड़ताल पर रहेंगे । आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसियेशन के संयुक सचिव धर्मराज महापात्र ने उक्त जानकारी देते हुए आम बीमा कर्मचारी, अधिकारियों को इस अभूतपूर्व हड़ताल के लिए बधाई दी । इस हड़ताल में ओरिएंटल, नेशनल, यूनाइटेड इंडिया, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी,अधिकारी शिरकत किए । हड़ताली कर्मचारी, अधिकारियों ने सुबह 10 बजे ओरिएंटल इंश्योरेंस के पचपेड़ी नाका स्थित कार्यालय में उसके बाद यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के पंडरी कार्यालय में 10.30 बजे से और न्यू इंडिया कार्यालय में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किए । इसमें नेशनल इंश्योरेन्स के कर्मी भी हड़ताल कर इन प्रदर्शनों में शामिल हुए । उल्लेखनीय है कि 1971 में आम बीमा क्षेत्र के राष्ट्रीय के बाद से देश की सरकारी क्षेत्र की आम बीमा कंपनियों का देश के विकास में आज तक अमूल्य योगदान रहा है , आज केंद्र सरकार निजी मुनाफे के लिए इसे बर्बाद करने पर आमादा है । प्रदर्शन के बाद बाद सभा को कामरेड धर्मराज महापात्र, बैंक कर्मी नेता शिरीष नलगुंडवार, एल आई सी कर्मी नेता सुरेन्द्र शर्मा, वी एस बघेल, के के साहू, ए तिर्की, सीटू के प्रदीप मिश्रा, ओरिएंटल इंश्योरेंस के आंचलिक सचिव के पी वर्मा, यूनाइटेड इंडिया के श्री पुरोहित, मनीष कुमार, नेशनल इंश्योरेंस के श्री कतलम न्यू इंडिया के पवन अग्रवाल, निकोलस पन्ना ने भी संबोधित किया ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में बीमा क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेश की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने बीमा कानून 1938 में संशोधन और बीमा क्षेत्र में कुछ सुरक्षात्मक उपायों के साथ विदेशी नियंत्रण की घोषणा के साथ ही एल आई सी के आई पी ओ जारी करने के फैसले का तीव्र विरोध करते हुए 18 मार्च को एल आई सी के प्रथम श्रेणी अधिकारी, विकास अधिकारी संगठन के साथ ही सभी श्रेणी के कर्मचारी, अधिकारी एक दिन के हड़ताल पर रहेंगे ।
संगठन के राष्ट्रीय सहसचिव कामरेड महापात्र ने कहा कि निजी बीमा उद्योग में विदेशी पूंजी 49 प्रतिशत की अनुमति के बाद भी कम है । विदेशी पूंजी किसी सूरत में भारत में बीमा उद्योग के वृद्धि के इच्छुक नहीं है उल्टे सरकार के इस कदम से देश के महत्वपूर्ण घरेलू बचत पर ही उनको नियंत्रण में सहयोग करेगा जो देश के हितो के प्रतिकूल है । जबकि हमारे जैसे विकासशील देश के लिए घरेलू बचल पर देश का अधिक नियंत्रण होना चाहिए । देश कें घरेलू बचत पर विदेशी नियंत्रण देश के लिए नुकसानदायक है ।

18 मार्च को मध्य क्षेत्र के रायपुर, भोपाल, शहडोल, सतना, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, बिलासपुर मंडलों सहित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के 140 से अधिक स्थानों पर स्थित शाखाओं में भी हड़ताल होगी और प्रदर्शन एवम सभा की जायेगी ।

धर्मराज महापात्र
सहसचिव
ए आईं आईं ई ए
9425205198