महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी कि पुण्यतिथि मनाई गई..

महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी कि पुण्यतिथि मनाई गई..

December 6, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

महासमुंद 06 दिसंबर 2023/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में आज बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एम.ए. राजनीति विज्ञान के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए “डॉ भीमराव अंबेडकर जी के सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन” पर एक दिवसीय विचार संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.अनुसुइया अग्रवाल डी.लिट , कला संकाय प्रमुख डॉक्टर रीता पांडे ,डॉ. मालती तिवारी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान श्रीमती सीमा रानी प्रधान सहायक प्रध्यापक हिंदी, श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन सहायक प्राध्यापक हिंदी, विजय कुमार मिर्चें की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सरस्वती वंदना लक्ष्मी साहु प्रथम सेमेस्टर व कुसुमलता साहु तृतीय सेमेस्टर तथा स्वागत गीत अंबिका दीवान , जानू परवीन प्रथम सेमेस्टर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे ज्ञान के अद्वितीय पुरुष थे और भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाने जाते हैं उनके द्वारा पिछड़ी शोषण और वंचित समाज के लिए किए गए कार्यों के लिए याद किया। और विभिन्न विभागीय गतिविधियों में पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा की इसी प्रकार कड़ी मेहनत करते हुए सेमेस्टर परीक्षाओं में भी सर्वोत्तम अंक अर्जित करना है।

विभागाध्यक्ष डॉक्टर मालती तिवारी के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि डॉ बी आर अंबेडकर जी स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री के रूप में विख्यात रहे वे राजनीति और सामाजिक चेतना के प्रणेता के रूप में जाने गए । डॉ रीता पांडे जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान लेखक के रूप में और एक समाज को दिशा प्रदान करने वाले समाज सुधारक के रूप में सदैव याद किए जाएंगे। श्रीमती सीमा रानी प्रधान जी ने डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी को एक महामानव बताते हुए कहा उन्होंने समाज के प्रत्येक लोगों के लिए काम किया।

इस अवसर पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता के लिए प्रथम स्थान सोनम साहू तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान टिकेश्वरी ध्रुव प्रथम सेमेस्टर, पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जानू परवीन प्रथम सेमेस्टर,द्वितीय मनीषा गायकवाड प्रथम सेमेस्टर , व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टिकेश्वरी ध्रुव प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान रेखा जांगड़े तृतीय सेमेस्टर तथा प्रोजेक्ट वर्क के लिए पूनम पटेल प्रथम सेमेस्टर व द्वितीय स्थान प्रेम ज्योति दीदी प्रथम सेमेस्टर रही। विजेता छात्र-छात्राओं को विभाग के द्वारा मोमेंटों एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सामाजिक एवं राजनीतिक विचार पर विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा पीपीटी प्रस्तुत किया गया।

सेमेस्टर से सोनम साहू , कुसुम लता साहू , नम्रता निषाद , दामिनी दीवान , दुलेशिया निषाद , ज्योति जांगड़े ,रेखा जांगड़े तथा प्रथम सेमेस्टर से , टिकेश्वरी , सना बानों , पूनम पटेल , सुल्ताना , अनीशा मींज , मनीषा गायकवाड, अंबिका दीवान, मोनिका सोनवानी,इत्यादि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त एवं संचालन विजय कुमार मिर्चे के द्वारा किया गया ।