खरोरा सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर ने मितानिन दिवस पर मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को सम्मानित किया….
November 26, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 26 नवंबर 2023/ ग्राम पंचायत खरोरा में सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर के नेतृत्व में मितानिन दिवस मनाया गया। जिसमें सभी मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को श्रीफल एवं साड़ी देकर सम्मानित किया गया।
सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर ने सभी को मितानिन दिवस कि बधाई देते हुए उनके कार्यों को सराहनीय कार्य बताकर सभी का मनोबल उत्साहित किया। सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर ने आगे कहा कि विश्व वैश्विक महामारी में मितानिनों ने बिना डरे कोरोना से जीत हासिल करने में अतुल्य योगदान दिया। जिसका हम सभी पंचायत उसका हौसला अफजाई करते हुए धन्यवाद देते है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर उपसरपंच हेमलता कौशल चंद्राकर पंच शीला कन्नौजे पंच आशा परमार, मितानिन अध्यक्ष मनु चंद्राकर, मितानिन कौशल्या चंद्राकर, लता चंद्राकर, संतोषी पटेल, हीराबाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम चंद्राकर, गुलापा चंद्राकर, सहायिका ममता चंद्राकर, केसर सूर्यवंशी, ग्राम पंचायत खरोरा द्वारा सभी को सम्मानित किया गया।