बागबाहरा -ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जनता को पेयजल योजना के तहत केन्द्र सरकार के द्वारा 20 करोड़ 07 लाख 92 हजार रूपए देने पर मोदी जी का आभार – जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भेखलाल साहू
March 17, 2021बागबाहरा 17 मार्च 2021– केंद्र सरकार जल जीवन मिशन के तहत बागबाहरा जनपद पंचायत क्षेत्र में जल समस्या निवारण के लिए बड़ी सौगात मिली है। इस योजना से वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण इलाकों में निवासरत लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में जल जीवन मिशन अभियान लागू किया गया है। इस योजना को लेकर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भेखलाल साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार मानते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में वरदान साबित होगा, इस योजना के तहत वर्ष 2020- 21 के लिए जनपद पंचायत क्षेत्र के कई ग्रामों की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिसके तहत 7733 घरों में 20 करोड़ 07 लाख 92 हजार रुपया की अनुमानित लागत से विकासखंड के 29 ग्राम पंचायतों में पानी टंकी का निर्माण, पाइप लाइन विस्तार कर घरेलू नल कनेक्शन द्वारा घर-घर जल पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोगों को पीने का पानी लेने के लिए दूर जाना पड़ता है। इस समस्या को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना शुरू की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को मिशन की घोषणा की थी जिसके बाद योजना को मूर्त रूप मिल गया है। ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। भेखलाल साहू जपं उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित में जिन सपनों को संजोया, उन्हेंं साकार होते भी हम सब देख रहे हैं, चाहे वह हर घर तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों का निर्माण करना हो या फिर उज्ज्वला योजना के तहत माताओं-बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाना या फिर आवास योजना। समय रहते इन सभी योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया है। इसी सोच और संकल्प के साथ प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन योजना की घोषणा की, जिसका संकल्प वर्ष 2024 तक देश के ग्रामीण आवासों को नल से स्वच्छ जल पहुंचाना है। जल जीवन मिशन 2021 के तहत बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोमा 75.76 लाख रुपया की लागत से 338 नल कनेक्शन, बिराजपाली 61.80 लाख 122 नल कनेक्शन, घुंचापाली 86.22 लाख 375 नल कनेक्शन, टेमरी 63.92 लाख 232 नल कनेक्शन, जुनवानी खुर्द 74.90 लाख, 323 नल कनेक्शन, खेमड़ा 82.96 लाख 351 नल कनेक्शन, देवरी 97.88 लाख, 417 नल कनेक्शन, बकमा 70.07 लाख 210 नल कनेक्शन, पतेरापाली 65.22 लाख, 268 नल कनेक्शन, दारगाव 56.51लाख, 163 नल कनेक्शन, सिर्री पठारी मुड़ा 47.69 लाख, 115 नल कनेक्शन, हरनादादर 79.15 लाख, 298 नल कनेक्शन, जुनवानी कला 80.18 लाख 282 नल कनेक्शन, अरण्ड 76.21लाख, 217 नल कनेक्शन, बीके बाहरा 40.87 लाख, 233 नल कनेक्शन, मोहन्दी 102 लाख, 334 नल कनेक्शन, नर्रा 143 लाख 512 नल कनेक्शन, बोइरगाँव 73.32 लाख, 226 नल कनेक्शन, एम के बाहरा 83.66 लाख 364 नल कनेक्शन, सम्हर 77.74 लाख 208 नल कनेक्शन, विन्द्रावन 133 लाख 595 नल कनेक्शन, कसेकेरा 83.65 लाख, 296 नल कनेक्शन, शिकारीपाली 55.37 लाख, 115 नल कनेक्शन, परसूली 78.76 लाख, 232 नल कनेक्शन, टोंगो पानी 39.81 लाख, 196 नल कनेक्शन, तेंदुकोना 39.91 लाख 187 नल कनेक्शन, खट्टी 38.64 लाख 224 नल कनेक्शन, सुअरमार 39.67 लाख 85 नल कनेक्शन, दाब पाली 34.95 लाख 215 घरेलू नल कनेक्शन ग्राम योजना शामिल है। भेखलाल साहू जपं उपाध्यक्ष ने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में नल जल योजना की गुणवत्ता एवं क्वालिटी के लिए हर गांव में जल व स्वच्छता समिति व गांव के लोग इसके क्रियान्वयन में सहभागी होंगे ताकि सभी को स्वच्छ पानी की निरंतर उपलब्धता रहेगी। इस योजना के लिए जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भेखलाल साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार माना है।