पुरानी यादें- 27 साल बाद मिलें स्कूल के मित्रवर किसी के आंखों में खुशी तो किसी कि आंखे नम, पल था डॉक्टरेट कि उपाधी डॉ. अन्नपूर्णा देवांगन को मिलने की खुशी का स्नेह सम्मेलन

पुरानी यादें- 27 साल बाद मिलें स्कूल के मित्रवर किसी के आंखों में खुशी तो किसी कि आंखे नम, पल था डॉक्टरेट कि उपाधी डॉ. अन्नपूर्णा देवांगन को मिलने की खुशी का स्नेह सम्मेलन

March 17, 2021 0 By Central News Service


गरियाबंद जिला का छुरा क्षेत्र ना केवल अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर है बल्कि इस क्षेत्र में प्रेम और अपनेपन की जो निर्मल धारा बहती है वह यहां के स्थानीय बाशिंदों और एक बार इस जगह में रह चुके लोगों के दिलों को निर्मल बनाती है
विगत दिनों गरियाबंद अंचल के छुरा स्कूल में 1994 में बारहवीं पढ़ें विद्यार्थियों का स्नेह मिलन कार्यक्रम गजानंद प्रसाद देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला छुरा में हुआ। सभी क्लासमेट्स 27 सालों बाद मिल कर झूम उठे पूरा दिन सभी ने साथ बिताया ।स्कूल प्रांगण में अपनी पुरानी यादों को ताजा करते किसी की आंखें नम हुई तो किसी की हंसी से पूरा स्कूल गूंज उठा । अपनी साथी डॉ. अन्नपूर्णा देवांगन को डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त होने पर उनकी इस उपलब्धि पर स्मृति चिन्ह भेंट कर जश्न भी किया। गौरतलब है कि यह स्कूल जिनके नाम पर है गजानंद प्रसाद देवांगन जी छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित साहित्यकार समाज सेवी मानस मर्मज्ञ तथा राष्ट्रपति प्राप्त शिक्षक रहे और डॉ. अन्नपूर्णा देवांगन उन्ही की छोटी पुत्री है।दूर दूर से आये ये 1994 का बैच आज भी अपने को इस स्कूल में पाकर एक बार अपने विद्यार्थी जीवन को जीने के लिए मचल उठे। सारंगढ़ से शोभा साहू, धमतरी से योगेश गुप्ता, सरायपाली से निर्मल पुरोहित,कमला साहू भिलाई , डॉ. अन्नपूर्णा देवांगन ,शकुन साहू महासमुंद, मुकेश साहू रायपुर देवेंद्र साहू नवापारा राजिम, संजय साहू किरवई, तथा छुरा से मेजबानी करने वाले अमिताभ जैन, प्रदीप गुप्ता, सलीम मेमन, विनय गुप्ता, विक्की भाटिया, शबीना खान,चंद्रावती दिव्य, श्यामा नेताम, आनंद सारस्वत आदि ने अपनी अपनी यादों को एक दूसरे से साझा करते हुए बीते दिनों को आज भी तलाशते हुए अपनी दोस्ती को सालों साल मरते दम तक कायम रखने का संकल्प लिया।