छत्तीसगढ़ के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के सबसे प्रबल दावेदार अजीत नाविक

छत्तीसगढ़ के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के सबसे प्रबल दावेदार अजीत नाविक

August 31, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

बेलतरा, बिलासपुर 31 अगस्त 2023/ छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बेलतरा विधानसभा सीट से भी कई दावेदारों ने अपना आवेदन जमा कर भाग्य आजमाया है। यहां पर जिले के दिग्गज नेता के अलावा कार्यकर्ताओं ने भी अपनी दावेदारी इस सीट से की है। चूंकि यह सीट कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण है जिसके लिए सही प्रत्याशी का चयन करना बड़ा ही कठिन दिखाई पड़ रहा है।

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी की प्रभारी कुमारी शैलजा के बिलासपुर आगमन पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 31 से भूमि जल अधिकार परिषद अजीत नाविक ने अपने समर्थकों के साथ कुमारी शैलजा से मिलकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।

अजीत नाविक के दावेदारी पेश करते हि विधानसभा क्षेत्र में अभी से ही जनता एवं समर्थकों में खुशियों कि लहर दौड़ गई है।

मछुआरा समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजीत नाविक के साथ -साथ कर्मचारी जगत के कद्दावर नेता है उन्होंने सविन्दा कर्मचारी से लेकर रेगुलर कर्मचारी के दर्जनों संघ एवम् महासंघ में पदाधिकारी के रूप में कई सालो से काम कर रहे हैं, सहज सरल मिलनसार के साथ जनता के समस्याओं का निराकरण कराने में भी अव्वल है।

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में यदि जातिगत के आधार पर आंकलन करे तो 35 हजार से अधिक मछुआरों कि संख्या है । वही कर्मचारियों की जनसंख्या में बात करें तो 43 प्रतिशत है। अतः सभी दृष्टिकोण से अजीत नाविक बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से प्रमुख दावेदार है।

अजीत नाविक से बात करने पर बड़ी हि विनम्रता से जवाब दिया कि जनता कि विशेष महत्त्वाकांक्षाओं को देखते हुए एवं सभी तरफ जिसमें जातिगत, और कर्मचारी संघ कि विशेष सहयोग पर मैंने अपनी दावेदारी प्रस्तुत कि है। बांकि कांग्रेस कमेटी के ऊपर है मैंने सदैव पार्टी कि सेवा भाव से जुड़कर कार्य कर रहा हूं।