सावन के चौथा सोमवार को चंगोराभाठा के सिखेस्वर महादेव मंदिर सहित क्षेत्र के शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़
July 31, 2023
रायपुर, 31 जुलाई। आज श्रावण मास का चौथा सोमवार है।आपको बता दें,
19 साल बाद श्रावण मास में पुरुषोत्तम मास का संयोग बन रहा है। इसलिए इस साल श्रावण महीना 59 दिनों तक रहेगा। जिसमें आठ सोमवार पड़ रहे है।
आठों सोमवार पर शिवलिंग का रुद्राभिषेक और मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा।
इसके अलावा भक्त शिव की भक्ती में डूबते हुए नजर आएंगे। चौथे सोमवार को शिवालयो में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है।
मंदिरों में चारों तरफ हर-हर महादेव की गूंज सुनने को मिल रही है।
वहीं चंगोराभाठा स्थित श्री सिखेस्वर शिव मंदिर नाथ महादेवा तालाब में सुबह से ही शिव के भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंच गए है। भक्त बड़े उत्साह के साथ बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
सर्वराकार श्री योगेंद्र पुरी ने बताया कि आज भक्तों ने सुबह से ही पूजा अर्चना करने पहुंचने
लगे मंदिर परिसर से कावड़ यात्रा निकाली एवम
इसके पश्चात भगवान शिवजी का अभिषेक, सहस्त्रधारा एवं आरती के बाद भंडारा का आयोजन किया गया।भक्तो में
कल्पना ठाकरे,धनेश्वरी साहू,भारती साहू,सरोज साहू,ममता ठाकुर,कमला गोस्वामी,महेश गोस्वामी,राज वर्मा,संतोषी साहू वेणु वर्मा,गोपाल,विष्णु,रितेश सोनी,विक्की मोटवानी, भुनेश्वर साहू,धनेश यादव सहित सैकड़ों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।