कोरोना अनुकूल व्यवहार और जल्दी जांच हैं, कोरोना संक्रमण से जूझने के मूल मंत्र
March 10, 2021
रायपुर 10 मार्च 21/ प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं इसलिए लोगों को अभी भी सतर्क रहने कहा जा रहा है। अभी भी सबको कोरोना अनुकूल व्यवहार अपनाने की अत्यधिक आवश्यकता है। लापरवाही घातक साबित हो रही है।
महासमुंद जिले के 58 वर्ष पुरूष को 11 फरवरी से लक्षण दिखाई दे रहे थे लेकिन निजी चिकित्सक के पास गए जहां टायफायड और मलेरिया का टेस्ट कराया लेकिन कोरोना का टेस्ट नही करवाया गया । 17 फरवरी को शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र बसना में एंटीजेन टेस्ट कराया और जिला अस्पताल में इलाज कराया गया । 22 फरवरी को उच्च संस्थान रायपुर में भर्ती कराया गया और तमाम प्रयास के बाद 1 मार्च को मृत्यु हो गई। इस मामले में लक्षण दिखने के बाद भी कोरोना जांच नही कराने की लापरवाही घातक साबित हुई। विशेषज्ञ बार-बार कह रहे हैं कि जल्दी जांच कराने से रिकवरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।