कांग्रेस सरकार के राज में किसान ठगा महसूस कर रहे हैं किसान अब बोलने लगे हैं – बदलबो बदलबो अब कांग्रेस सरकार ल बदलबो
July 11, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 11 जुलाई 2023/ भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुबे लाल साहू ने कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी बताया क्योंकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों को मिलने नहीं दे रहा है के. वाई.सी .त्रुटि सुधरवाने किसान चक्कर काट रहे हैं ,बेमौसम बारिष ओलावृष्टि से किसानों का फसल नुकसान हुवा जिसका सरकार अबतक कोई सुध नही लिया अभी भी तहसील दार पटवारी लोगों ने किसान को ढुल फूल जवाब देते आ रहे हैं ।
खरीब फसल का राजीव गांधी न्याय योजना का पहला क़िस्त महासमुन्द जिला में लगभग 2000 किसानों के खाता में पैसा नहीं डला है , इन अभी परेशानी किसान अब ठान लिए हैं और बोलने लगे हैं इस बार बदलबो बदलबो कांग्रेस सरकार ल बदलबो।
साहू जी ने बताया कि ग्राम बोइरगांव रा.नि.म. खल्लारी, पटवारी हल्का नम्बर 14 के किसानों ने खरीफ फसल वर्ष 2022 -23 में प्राथमिक शाखा समिति खल्लारी प.क्र.523 में फसल बीमा कराया था। लेकिन आज तक फसल बीमा की क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिल पाया है ।
पीड़ित किसानों ने इस संबंध में सोसायटी से लेकर सम्बंधित विभाग, सहकारी बैंक, बागबाहरा कृषि विभाग में जाकर जानकारी लेना चाहा तो संबंधित अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन देकर बहाना बनाने का काम करते रहे. फसल बीमा की राशि नहीं मिलने के कारण किसान भारी आक्रोशित हैं।
इस मामले को लेकर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुबे लाल साहू एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेम चन्द्राकर द्वारा किसानों के साथ कृषि विभाग महासमुन्द में अधिकारियों से चर्चा किया गया एवं ज्ञापन सौंप कर त्वरित निराकरण करने को कहा गया तथा जल्द निराकरण नहीं होने की स्थिति में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा किसानों के साथ उग्र आंदोलन की चेतावनी दिया गया।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से गांव के किसान तुकेंद्र सिन्हा, नरेश साहू, सगुन राम साहू, रामाधर साहू, महेंद्र साहू, ओमप्रकाश यादव, शंकर लाल सेन, देवकीनंदन मलार, मनीष कुमार साहू, बालमुकुंद साहू, धनेंद्र सिन्हा, अमर लाल, छोटे लाल, हेमलाल, दीनदयाल सिन्हा, परस सिन्हा, साधु राम, महत्तर राम, रामकुमार एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।