माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में “एक विश्व एक स्वास्थ्य” थीम पर नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया….
June 23, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 23 जुन 2023/ नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार “एक विश्व एक स्वास्थ्य” थीम पर आधारित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं छात्राओं ने योग दिवस का आयोजन किया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस बी कुमार ने जीवन में योग के महत्व एवं उसकी उपयोगिता को बताया। महाविद्यालय की अन्य छात्राओं ने अपने निवास स्थल मे रहकर अपने परिवार के सदस्यों एवं आस-पास के लोगो को भी योगा करवाया, साथ ही छात्राओं ने महासमुंद जिले में आयोजित “हर घर आंगन योग” के संदेश के साथ सामूहिक रूप से योग दिवस में भी अपनी सहभागिता दी।
इस आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरस्वती वर्मा यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉ स्वेतलाना नागल सहायक प्राध्यापक डॉ मनोज शर्मा, ओम प्रकाश पटेल , अरविंद साहू , जगदीश खटकर , खगेश्वर प्रसाद, सुश्री वंदना यादव, विनोद बंजारे एवं महाविद्यालय के स्वयंसेवक कुमारी मुस्कान साहू ,सना बानो ,जानू परवीन, भगवती देवांगन, रिया सेन, श्रद्धा तिवारी, झरना साहू एवं अन्य छात्राएं उपस्थित रही।