30 जून तक ई- केवाईसी नही कराने पर राशन नहीं मिलने संबंधी समाचार भ्रामक.. सभी को मिलेगा राशन….
June 20, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 20 जुन 2023/जिला खाद्य आधिकारी अजय यादव ने बताया कि एक समाचार पत्र में शीर्षक “30 तक ई केवाईसी नहीं कराने पर नहीं मिलेगा राशन, अभी 10 लाख का बाँकि” से प्रकाशित समाचार से जिले के राशनकार्डधारी हितग्राहियों में भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई है।
यहाँ स्पष्ट किया जाता है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देश अथवा खाद्य विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति में राशनकार्ड के सदस्यों का ई-केवाईसी नही कराने पर राशन नहीं मिलने का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।
खाद्य विभाग द्वारा पूर्व में भी प्रेस विज्ञप्ति 29 जून 2023 के माध्यम से जिले के राशनकार्ड हितग्राहियों से 30 जून 2023 के पूर्व राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का शासकीय उचित मूल्य की दुकान के ई-पास उपकरण के माध्यम से ईकेवाईसी की कार्यवाही कराने की सिर्फ़ अपील की गई है।
यहां स्पष्ट है कि राशनकार्ड के सदस्यों का ई-केवाईसी नही कराने पर राशन नहीं मिलने का उल्लेख नहीं है। अतः उन्होंने जिले के राशन कार्ड हितग्राहियों से निर्धारित समय तक की ईकेवाईसी कराने की अपील की है ।
ज्ञात है कि एक दैनिक समाचार पत्र में गत 18 जून, 2023 को “30 तक ई-केवाईसी नहीं कराने पर नही मिलेगा राशन, अभी 10 लाख का बाकी ” शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ था। जिसमें बताया गया था कि जिले में सहकारी कर्मियों की हड़ताल, प्रचार-प्रसार की कमी और तकनीकी खामियों की वजह से ई-केवाईसी अपडेट करने का काम प्रभावित हो रहा है। ऐसे में जिन लोगो का राशनकार्ड 30 जून तक आधार से सत्यापित नहीं हो पाएगा उन्हें राशन नहीं मिलेगा।
जिला खाद्य आधिकारी अजय यादव ने बताया कि दैनिक समाचार पत्र में उक्त शीर्षक से प्रकाशित समाचार से जिले के राशनकार्डधारी हितग्राहियों में भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई है। जबकि शासन द्वारा ऐसे कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।