पं. विद्याचरण शुक्ल कि पुण्य तिथि पर कांग्रेस जनों ने शहादत दिवस के रूप में मनाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी…
June 11, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 11 जुन 2023/ 25 मई 2013 को झीरम घाटी के नक्सली हमले में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल नेता पंडित विद्याचरण शुक्ल जी के 11जून 2013 को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था, उनके पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में महासमुंद कांग्रेस भवन में मनाया गया।
पूरे भारत भर में महासमुंद लोकसभा का पहचान पंडित जी के व्यक्तित्व के कारण ही होता था महासमुंद वासी दिल्ली जाकर अगर किसी को बोलते थे कि मैं महासमुंद से आया हूं तो लोग समझ जाते थे विद्या भईया के महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के निवासी हैं ऐसे नेता थे जो 6 दशकों तक भारत की राजनीति में छाए रहे कई बार केंद्रीय मंत्री का जवाबदारी निभाते हुए पूर्व के मध्य प्रदेश और वर्तमान के छत्तीसगढ़ में बहुत सारी योजनाओं को क्रियान्वयन करने के लिए विद्याचरण शुक्ल जी का ही योगदान माना गया है।
1957 में बलोदा बाजार लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर प्रथम बार लोकसभा में प्रवेश किए तब सबसे कम उम्र के सांसद रहे हैं। नव बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले पंडित विद्याचरण शुक्ल जी के व्यक्तित्व ही करिश्माई थी।
शहीद विद्याचरण शुक्ल 25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ की परिवर्तन यात्रा के नेतृत्व करते हुए बस्तर क्षेत्र के झीरम घाटी में नक्सली हमला में घायल होने के पश्चात इलाज के दौरान इनकी शहादत हुई विधा भईया के पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में महासमुंद कांग्रेस भवन में मनाई गई। शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल के प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु दिए गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
पूर्व संसदीय मंत्री मकसूदन लाल चंद्राकर जी ने आपने यादों के पन्नों से विद्याचरण शुक्ल जी के साथ बीते हुए लम्हों को याद करते हुए अनेकों घटनाओं के बारे में समस्त कांग्रेस जनों को विस्तार से विद्या जी के उसूल और नियम कायदों के बारे में जानकारी दी तत्पश्चात 2 मिनट का मौन धारण करके शहीद विद्याचरण शुक्ल जी को शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
उक्त कार्यक्रम में पूर्व संसदीय मंत्री मकसूदन लाल चंद्राकर,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, दाऊ लाल चंद्राकर सदस्य बीज अनुसंधान,प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा,गुरमीत चावला महामंत्री,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महामंत्री प्रदीप चंद्राकर,पार्षद डमरूधर मांझी,एल्डरमैन सुनील चंद्राकर,अनवर हुसैन,सरपंच अन्नू चंद्राकर,जयश्री दास,तुलसी साहू,सतीश कन्नौजे,बसंत चंद्राकर,प्रकाश अजमानी,गिरजा शंकर चंद्राकर,टोमन सिंग कागजी,सन्नी महानंद,अनीस राजवानी इत्यादि कांग्रेस जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।