शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय के द्वारा, स्वयंसेवक नगर के साथ गांव -गांव में कर रहे है आर्थिक सर्वेक्षण….
June 10, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 10 जुन 2023/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की प्राचार्य डॉ अनुसूइया अग्रवाल डिलिट के निर्देशानुसार तथा डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला महासमुंद के मार्गदर्शन में एवं अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी पुरुष इकाई , श्रीमती राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा महासमुंद के वार्डों में एवं विभिन्न गांव में औपचारिक शिक्षा तथा नियमित रोजगार में ना रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण कार्य विगत 1 माह से कर रहे हैं।
जिसके अंतर्गत ऐसे युवाओं का सर्वेक्षण किया गया जिनकी उम्र 15 वर्ष से 29 वर्ष के बीच हैं और जो वर्तमान में अध्ययन में शामिल नहीं है एवं पिछले 60 दिनों के दौरान उनको रोजगार प्राप्त नहीं है विवाहित हैं या अविवाहित दोनों ही स्थितियों में उन्हें शामिल किया गया है। उनसे यह भी जानकारी लिया जा रहा है कि उनके पढ़ाई छोड़ने का कारण क्या है एवं उन्हें रोजगार प्राप्त नहीं होने का मुख्य कारण क्या है। प्रत्येक परिवारों में सदस्यों की संख्या उनकी उम्र और उनके कार्य का जायजा स्वयंसेवकों द्वारा प्रपत्र में नोट किया जा रहा है ।
उपरोक्त सर्वेक्षण महासमुंद जिले के विभिन्न ग्रामों परसदा, साराडीह, केरामुडा, भलेसर, तेंदूकोना, भोरिंग, रायतुम, बरौंडाबाजार, मचेवा, बमनी, परसटी, लाफिन खुर्द, बावनकेरा ,बड़गांव, बोरियाझर, बिरकोनी, असोला , बरेकेल आदि ग्रामों सहित महासमुंद के विभिन्न वार्डों में किया गया।
सर्वेक्षण में स्वयंसेवक उर्मिला साहू ,संध्या सिन्हा, हेमा साहू, सोनम साहू, यामिनी चंद्राकर, शीतल देवांगन, पल्लवी साहू, काजल कुर्रे, लक्ष्मी साहू, सोनिया साहू, दिनेश साहू, भूपेश साहू, प्रकाश साहू, सौरभ सिन्हा एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू, कु वंदना सेन,कु मुस्कान बागड़ी, कु बरखा तिवारी के द्वारा किया जा रहा है महाविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वयंसेवक के कार्यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है ।