प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा पास कराने… रोजगार सहायक नरेश कोसरिया हितग्राहियों से लेते है 1 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक कि रिश्वत…

प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा पास कराने… रोजगार सहायक नरेश कोसरिया हितग्राहियों से लेते है 1 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक कि रिश्वत…

March 2, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

बागबाहरा 02 मार्च 2023/ प्रधानमंत्री आवास योजना के जितने भी हितग्राही थे, राज्य सरकार के निर्देशानुसार उनके घर अधुरे रह गए है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा प्रहार करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने “मोर आवास मोर अधिकार” के तहत् प्रधानमंत्री आवास योजना को रूके योजना को प्रारंभ कराएं।

लेकिन इस योजना का लाभ हितग्राही नहीं बल्कि रोजगार सहायक ले रहे है। रोजगार सहायक नरेश कोसरिया ग्राम पंचायत पोटिया, हिच्छा एवं आश्रित ग्राम खम्हारमुडा के अधुरे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को डरा धमकाकर कि मेरे हस्ताक्षर के बगैर पैसा पास नहीं होगा करके सभी हितग्राहियों से 1 हजार रुपए लेकर 10 हजार रुपए तक कि मांग कर रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम हिच्छा के निवासी ने बताया कि सन् 2019-20 में आवास योजना आए थे लेकिन राज्य सरकार के नियमानुसार वह आवास आज भी अधुरे है लेकिन जैसे ही पता चला कि अधुरे आवास योजना का पैसा निकलना शुरू हो गया है,तब रोजगार सहायक नरेश कोसरिया उनके घर पहुंच कर बाकी कि पैसा दिलाने के एवज में 1 हजार रुपए मांग कर लें गए। जब हितग्राही के खाते में पैसा नही दिखाया तो हितग्राही ने फिर से रोजगार सहायक नरेश कोसरिया से संपर्क किया कि आपने आवास योजना का पैसा खाते में डलाने हेतु 1 हजार रुपए ले लिए लेकिन आवास योजना का पैसा मेरे खाते में नहीं आएं हैं। जबकि हम लोग बागबाहरा जनपद पंचायत का 3 बार जा चुके है।

तब हितग्राही ने बताया कि रोजगार सहायक नरेश कोसरिया ने क्या कहा…

रोजगार सहायक नरेश कोसरिया का जवाब आपका आवास योजना का पैसा नही मिलेगा आपके आवास योजना पर कुछ सुधार कि जररूत है इसके लिए आप 5 से 10 रुपए देंगे तब आपके खाते में पैसा आएगा।

उसी ग्राम के अन्य हितग्राहियों ने भी बताया कि रोजगार सहायक नरेश कोसरिया घर आकर प्रधानमंत्री आवास योजना का बाकी रकम निकालने के एवज में पैसे लेकर चले जाते है, और कहते हैं कि एक दो दिन पैसा खाते में आ जाएंगे लेकिन आज उपरांत तक पैसा हमारे खाते में नहीं आएं हैं। जबकि नरेश कोसरिया लगातार घर आकर अधुरे आवास का फोटो खिंचकर 5-10 हजार रुपए दो तो पैसा पास होगा करके मांग करते हैं।

अब आप को बता दें कि रोजगार सहायक अपने आप को जनपद पंचायत बागबाहरा में अपने धौंस का असर बता रहे हैं। कहा कि बगैर मेरे हस्ताक्षर के कोई हितग्राही को पैसा नही मिलेगा।

जब हमारे न्यूज चैनल ने इस पर पड़ताल पर रोजगार सहायक नरेश कोसरिया से बात किए तो तब भी उन्होंने वही कहा कि पैसे मैं निकलवाता हूं, धौंस देते कहा कि पैसे लिया हूं तो सबुत दे। लेकिन यह आम बात है कि ग्रामीण या हितग्राही किसी के साथ लेनदेन करते हैं तो उनका कोई साक्ष्य नहीं रहता। मगर आज आवास योजना के हितग्राहियों ने कमर कस कर रोजगार सहायक नरेश कोसरिया के बारे में बोले और कहा कि कलेक्टर या मुख्यमंत्री के पास जाना पड़े तो हम सभी जाएंगे और रोजगार सहायक नरेश कोसरिया का करतुतो का पर्दाफाश करके रहेंगे।

इसके अलावा यह जानकारी हासिल हुई है कि नरेश कोसरिया रोजगार सहायक अभी पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों का मस्टर रोल अकेले बैठकर बनाते है,जब इस संदर्भ ने जनप्रतिनिधियों ने सवाल किए तो जवाब मिला कि तुम्हारे गांव में कार्य चल रहा है ना, बस बाकी मेरा काम है किसका हाजरी चढ़ाऊं यह मेरे ऊपर हैं।

हमारे चैनल ने इसकी पड़ताल किए जहां मनरेगा का कार्य चल रहा था,तब उन्होंने कहा कि मैंने कार्यरत सभी लोगों का हाजरी ले लिए हैं। जो कि मस्टर रोल के माध्यम से जनपद पंचायत बागबाहरा में प्रस्तुत किए जाएंगे।

जनपद पंचायत एवं जिला प्रशासन के कार्यों के अनदेखी के कारण रोजगार सहायक जैसे लोग गरीब मजदूर व्यक्ति से पैसे ऐंठ रहें हैं। रोजगार सहायक नरेश कोसरिया से तंग आकर लोगों ने मीडिया को इस बारे बताएं और कहा कि हमारे सामने प्रत्यक्षदर्शी गवाह जिसके सामने रोजगार सहायक नरेश कोसरिया को पैसा दिए है। ज़रूरत पड़ी तो जनपद पंचायत बागबाहरा क्या महासमुंद कलेक्टर के सामने रोजगार सहायक कि करतुतो का पर्दाफाश करेंगे। आप को बता दें कि रोजगार सहायक नरेश कोसरिया ने मनरेगा कार्यों पर भी धांधली का आरोपित है, हमारे चैनल इस प्रकार के लोगों का पर्दाफाश करके रहेंगे।