जय व्यापार पैनल को डुमरतराई थोक सब्जी मार्केट, फ्रूट मार्केट, मार्बल मार्केट, रवि भवन, बंजारी मार्केट एवं गोलबाजार में व्यापारियों से मिला जबरदस्त समर्थन
March 5, 2021रायपुर। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, छ.ग. चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू, चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के प्रचार अभियान के तहत आज जय व्यापार पैनल की टीम डुमरतराई थोक सब्जी मार्केट पहुंची। जहां पैनल से प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी, प्रदेश महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा, रायपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशी सहित टीम के सदस्यों ने स्थानीय व्यापारियों से भेंट करते हुए चुनाव में उनका समर्थन मांगा। अपने डुमरतरई दौरे के दौरान टीम ने फ्रूट मार्केट, मार्बल मार्केट, रवि भवन, बंजारी मार्केट एवं गोलबाजार में व्यापारियों से भेंट की। इस दौरान अमर पारवानी ने सभी व्यापारियों से जय व्यापार पैनल की आगामी कार्ययोजना की जानकारी साझा की और उनकी समस्याओं का भी जाना। अमर पारवानी एवं उनकी टीम को अपने बीच पाकर स्थानीय व्यापारियों में भी जोरदार उत्साह दिखा। सभी ने स्वस्फूर्त होकर जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने का ऐलान किया।
जय व्यापार पैनल के प्रदेश चुनाव संचालक नरेंद्र दुग्गड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों द्वारा व्यापारी हित में किये गये कार्यों से प्रदेश के व्यापारियों में अच्छा उत्साह है। सभी व्यापारी जय व्यापार पैनल को खुलकर अपना समर्थन दे रहे हैं। इस बार प्रदेश के व्यापारियों में एक नई भावना जागृत हुई है जिसके तहत सभी परिवर्तन की मांग कर रहे हैं और एक सशक्त नेतृत्व के हाथों चेम्बर की बागडोर सौंपना चाहते हैं। श्री दुग्गड़ ने बताया कि अमर पारवानी ने अपने चेम्बर अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान डुमरतराई में व्यवस्थापन कराया था जिसके कारण आज व्यापारियों को एक सर्वसुविधायुक्त स्थान मिल चुका है। स्वयं व्यापारी इस कार्य की सराहना करते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव के नजदीक आते हमारी जीत सुनिश्चित दिख रही है, प्रदेश के व्यापारियों का अभूतपूर्व समर्थन हमारे साथ है।
जय व्यापार पैनल से प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने इस दौरान व्यापारी साथियों से भेंट करते हुए उनसे समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि हमने सदैव ही अपने साथियों के हित के लिए कार्य किया है। जिसमें सभी ने हमारा हमेशा ही सहयोग दिया जिसकी वजह से हम हमेशा बेहतर परिणाम लाने में
सफल हो पाये। कोरोनाकाल में आप सभी ने हमारा साथ दिया जिसकी वजह से हमने मुश्किल हालात में भी स्वयं को दबावमुक्त रखते हुए व्यापार करने में कामयाब हो सके थे। उन्होंने बताया कि हम सदैव व्यापारी हित के कार्यों को सर्वोपरि मानते हैं और उनके लिए प्रयासरत रहे हैं। चेम्बर हमारी मातृ संस्था है जिसने हमें इतना मान- सम्मान दिया, आप सभी के बीच काम करने का अवसर दिया लेकिन आज इस संस्था की साख पर बन आई है। कुछ ऐसे स्वयंभू लोग इसे अपनी जागीर बनाकर बैठे हुए हैं जिन्होंने व्यापारी हित के पहले स्वयं के हित को प्राथमिकता दी है। हम सभी साथियों को ऐसे स्वयंभू लोगों को जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है। हम सभी को एक बार फिर से सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है। श्री पारवानी ने सभी व्यापारियों ने आव्हान किया कि वे इस चुनाव में कार्य करने वाले प्रत्याशी को अपना मत दें और चेम्बर की खोई हुई प्रतिष्ठा वापस दिलाएं।
प्रदेश महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन ने इस दौरान सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि युवा चेम्बर के अध्यक्ष रहते हुए सभी व्यापारीजनों ने मुझे अपना आशीर्वाद और मार्गदर्शन दिया। जिसके चलते हमने प्रदेश में व्यापारियों के लिए कई लाभकारी शिविर और कार्यशालाओं का आयोजन किया। सभी व्यापारियों के स्नेह और आशीर्वाद से आज मैं यह चुनाव लड़ रहा हूं जिसमें मुझे सबका बहुमूल्य समर्थन भी मिल रहा है। श्री भसीन ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन दें और पिछले 60 वर्षों का इतिहास बदलकर चेम्बर को सही दिशा में आगे बढ़ाएं। सभी व्यापारियों ने संकल्प लिया कि इस चुनाव में जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों को दिया छाप में मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनायेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अमर पारवानी, अजय भसीन, उत्तम गोलछा, अमृत लाल पटेल, हीरा माखीजा, कन्हैया लाल गुप्ता, महेश दरयानी, मनोज कुमार जैन, नरेन्द्र हरचंदानी, प्रृथ्वी पाल सिंह छाबड़ा, टी.श्रीनिवास रेड्डी, दिनेश पटेल, जितेन्द्र गोलछा जैन, राकेश वाधवानी, लोकेश साहू, निलेश मुंदड़ा, प्रशांत गुप्ता, राजेन्द्र खटवानी, शंकर बजाज, जितेन्द्र दोशी, राम मंधान, कैलाश खेमानी, वासु माखीजा, सुरिन्दर सिंह, हरीश बावरिया, विजय चैधरी, जय नानवानी, राजेश मुंदड़ा, प्रीतम केशवानी, मोहित केशवानी, सुरजीत साहू, रोमी जैन, सोमी जैन,, हरपाल दास गोविंदानी, विक्रम केलवानी, नानक केशवानी, आनन्द क्षत्री, अजय विग, महेश बिरला, विकास तिवारी, प्रवीण सारड़ा, कान्ती पटेल, रजत छाबड़ा, कपिल दोशी, जयंत मोहता, व्यापारीगण उपस्थित रहे।
विक्रम सिंह देव
जय व्यापार पैनल
8889902381