जनता को गुमराह कर रहे कुरुद धमतरी विधायक.. सुमनसंतोष
March 4, 2021
जीजामगांव– छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रद्धेय भुपेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी बजट प्रस्तुत किया गया जो कि राज्य गठन के पश्चात छत्तीसगढ़ के विकास एवं छतीसगढ़िया संस्कृति को अग्रसर कराने वाला प्रथम बजट है यह कहना है जिला पंचायत धमतरी की सभापति श्रीमती सुमनसंतोष साहु जी का। इसी तारतम्य में उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री एवं मंत्रीमंडल के माननीय सदस्यों द्वारा धमतरी जिला के विकास के लिए बगैर किसी भेदभाव के राजनीतिक शुचिता एवं पवित्रता को ध्यान रखते हुए अरबों रुपये के विकास कार्यों के लिए बजट में राशि स्वीकृत किए है।जिसका झुठा श्रेय लेकर कुरुद और धमतरी विधायक जनता को दिग्भ्रमित कर गुमराह कर रहे है। कई पत्र पत्रिकाओं में विधायक द्वय भुपेश सरकार के जनकल्याणकारी बजट का विरोध और आलोचना कर रहे है और दुसरी ओर क्षेत्र के स्वीकृत कार्यों को स्वयं के प्रयास से स्वीकृत कार्य बता रहे है। मैं विधायक द्वय से ये जानना चाहती हुं कि अगर छत्तीसगढ़ का बजट आपके अनुसार स्तरहीन है तो किस मुंह से आप कार्य स्वीकृति की बात करते है। विगत 15 वर्षों में आपकी सरकार रही लेकिन जो कार्य स्वीकृत हुए है उस कार्य को कराने या बजट में शामिल कराने की आप लोगों की ईच्छाशक्ति क्यों कम रही।श्रीमती सुमनसंतोष ने आगे कहा कि जब राज्य में भाजपा की सरकार रही और कुरुद धमतरी में कांग्रेस के विधायक रहे तो भेदभाव के साथ विधायकों के माध्यम से स्वीकृत कार्यों को भी निरस्त कर दिया जाता था लेकिन ये हमारे छतीसगढ़िया गांव गंवई से जुड़े हमारे मुख्यमंत्री की सोच है कि भले विधानसभा में विपक्षी सदस्यों का निर्वाचन हो लेकिन क्षेत्र का विकास अनवरत जारी रहना चाहिए।धमतरी जिला आज जिस तीव्रता के साथ विकास कार्य में अग्रसर हो रही है वह सब मुख्यमंत्री भुपेश बघेल प्रभारी मंत्री कवासी लखमा नागरिक खाद्य आपूर्ति आयोग के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना तथा समस्त निर्वाचित जनप्रतिनिधियों संगठन के नेतृत्व कर्ताओं तथा कार्यकर्ताओ के कारण है।