भाजपा युवा नेता की भूपेश सरकार की वादा खिलाफी पर दो टूक

भाजपा युवा नेता की भूपेश सरकार की वादा खिलाफी पर दो टूक

March 3, 2021 0 By Central News Service



जीजामगांव– कुरूद विधानसभा के ग्राम चटौद के भाजपा युवा नेता पूर्णेश्वर साहू ने भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा की भूपेश सरकार जिन वायदों को लेकर सत्ता में आई है उसे पूरी करने में असमर्थ रही है ।पूर्णेश्वर साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही पूर्ण शराब बंदी करने को कहा था, जिसके लिए उन्होंने पवित्र गंगा जल को हाथ मे लेकर प्रण किये थे किन्तु आज कांग्रेस की सरकार को 2 साल 5 महीने के करीब हो चुके है । किंतु सरकार इस विषय पर ध्यान ही नहीं दे रही है ।आलम यह है कि आज उसके ही कार्यकर्ता गाव गाव शराब बेचते नजर आ रहे हैं।अन्य वायदों में सरकार ने कहा था कि चिटफंड कंपनियों का पैसा वापस दिलाएंगे, बिजली बिल हाफ करेंगे , बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपये देने की बात कही थी जो कि सिर्फ और् सिर्फ कागजो तक ही सीमित है। कांग्रेस सरकार ने यह भी कहा था कि सत्ता में आते ही पिछले2 वर्षों का बोनस भी देंगे किंतु अभी तक यह भी दिखाई नहीं दे रहा है । आलम यह है कि पिछले वर्ष में हुए धान खरीदी की अन्तर् राशि अभी तक किसानोंं तक नहीं पहुँँच पाई है । पूर्णेश्वर साहू ने यह भी कहा कि रायपुर से धमतरी के लिए बन रहे फोरलेन में उसके गांव के सड़क बहुत ही ऊपर हो रही है जिससे सड़क पार करने मे काफी समस्या होगी । आपको बता दे कि ग्राम चटौद की आबादी सड़क के दोनों ओर बसी है।जिससे भविष्य मे आवागमन के लिए समस्या होगी । इस विषय पर सरकार को जल्द से जल्द एक्शन लेने की बात कही है ।