कलेक्टर, एसपी ने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के अंतिम अभ्यास का निरीक्षण किया… कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे…

कलेक्टर, एसपी ने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के अंतिम अभ्यास का निरीक्षण किया… कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे…

January 24, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 24 जनवरी 2023/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल का अवलोकन आज कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर और पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने किया। रिहर्सल के दौरान कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया। रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, ध्वजारोहण, परेड सलामी, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडरों से परिचय, जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया।स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी और विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं से संबंधित झांकी का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

कलेक्टर क्षीरसागर ने अंतिम रिहर्सल का अवलोकन करने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के गरिमामय और प्रभावी प्रस्तुति के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए। उल्लेखनीय है कि जिले में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।