टिकरापारा मंडल देवांगन समाज के द्वारा सात दिवसीय माँ परमेश्वरी पूजा,देवी महापुराण एवं निःशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम

टिकरापारा मंडल देवांगन समाज के द्वारा सात दिवसीय माँ परमेश्वरी पूजा,देवी महापुराण एवं निःशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम

January 19, 2023 0 By Central News Service

               रायपुर, 18 जनवरी/टिकरापारा मंडल देवांगन समाज पं. क्र.34536 के तत्वावधान में 38 वर्ष बाद दिनाँक 20 जनवरी से 26 जनवरी 2023 तक, स्थान - माँ परमेश्वरी भवन , गभरापारा मठपारा रायपुर में *सात दिवसीय माँ परमेश्वरी पूजा, देवांगन देवी महापुराण एवं निःशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम* का भव्य आयोजन रखा गया हैं।
            देवांगन देवी महापुराण के कथा वाचक *पंडित श्री संतोष राव जी महाराज खरोरा वाले* हैं। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन शाम को समाज के बच्चों , युवा , महिला और पुरुष को प्रोत्साहित करने के लिए निःशुल्क  विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी रखा गया हैं जिससे समाज की प्रतिभा उभरकर सामने आ सके।
                 उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ अंतर्गत सभी जिला, राज, ब्लॉक, मंडल,इकाई एवं ग्राम से प्रत्येक देवांगनजन सादर आमंत्रित हैं