बागबाहरा- ग्रामीण विकास से कोई सारोकार नहीं कांग्रेस को – जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू

बागबाहरा- ग्रामीण विकास से कोई सारोकार नहीं कांग्रेस को – जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू

March 2, 2021 0 By Central News Service

बागबाहरा.जनपदपंचायत बागबाहरा के उपाध्यक्ष भेखलाल साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के वर्तमान बजट मे स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस सरकार को गांव गरीब किसान महिला शिक्षा पानी सडक बिजली सिंचाई सहित आवश्यक मूलभूत सुविधा से कोई सारोकार नहीं है।
जनपद उपाध्यक्ष भेख लाल साहू ने कहा है कि
कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर खल्लारी सहित प्रदेश के ग्रामीण अंचल को नजरअंदाज किया है सरकार का बजट निराशा जनक है ऐसे बजट से गांव का विकास थमेगा सरकार के बजट मे अधिक पिछड़ा हुआ खल्लारी के लिए कोई ध्यान नहीं दिया गया है खल्लारी क्षेत्र का उपेक्षा बरकरार रखा गया है इस क्षेत्र के लिए बजट मे कोई विशेष कार्य योजना शामिल नहीं किया गया है यह क्षेत्र शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल सडक पानी सिंचाई संसाधन जैसे क्षेत्रों मे काफी पिछडा हुआ है दर्जनों ग्रामीण सडक आज भी जर्जर है नालों मे पुल पुलिया का अभाव है स्कूलों का हालत खस्ता है सिंचाई सुविधा नहीं के बराबर है बागबाहरा में व्यवहार न्यायालय रजिस्ट्री कार्यालय का अभाव है कोमाखान खल्लारी मे नायब तहसील कार्यालय नहीं है अधूरे पडे सिंचाई सुविधा को पूर्ण करने सरकार की इच्छा शक्ति नहीं है स्कूलों मे शिक्षक और अस्पतालों मे डाक्टर व्यवस्था करने मे सरकार अक्षम है इस बजट में नया कुछ भी नहीं है इस बजट से यह स्पष्ट हो गया सरकार और उनके नेताओं को ग्रामीण विकास से कोई लेना देना नहीं है और ना ही कांग्रेस को गांव गरीब किसान से कोई वास्ता है छत्तीसगढ़ सरकार के बजट से यह तय हो गया ग्रामीण विकास दसकों पीछे चला गया।इस बजट से ग्रामीण अधोसंरचना धरा का धरा रह गया है।
उपाध्यक्ष ने कहा खल्लारी के लोगों को निराशा हाथ लगी है भूपेश सरकार ने पंचायतों के विकास के लिए कोई प्रावधान नहीं रखा है पंचायतों को सिर्फ केन्द्रीय अनुदान 15 वें वित्त के भरोसा रहना पडेगा कांग्रेस ने चुनावी वादा मे कहा था त्रिस्तरीय पंचायत को सशक्त बनायेंगे पर सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल मे ऐसा कुछ नहीं किया गया जिससे पंचायत सशक्त बन सके।
साहू ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार एंव उनके नेता खल्लारी को छलने का काम किया है सरकार ने बजट मे कटौती कर सभी वर्गों को निराश किया है सरकार के बजट से गांव के विकास पूरी तरह से रुक जायेगा कांग्रेस ने सिर्फ लोगों को छलने का काम किया है भूपेश सरकार और उनके नेता मंत्री केन्द्र सरकार को कोसने का काम किया है छत्तीसगढ़ सरकार अपनी पीट थपथपा कर वाहवाही बटोरना चाहती है।
साहू ने कहा खल्लारी क्षेत्र मे कोई उद्योग धंधा नहीं होने से यहां के लोगों को पलायन करना पडता है पढे लिखे युवा आज मनरेगा जैसे काम मे मजदूरी करने विवश हो रहे है।खल्लारी में साइनंस कालेज और बालिकाओं के लिए अलग से विद्यालय पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास की आवश्यकता है परंतु कांग्रेस सरकार और उनके नेता इस दिशा मे कोई पहल करते नजर नहीं आ रहे है ग्रामीण क्षेत्र आज केन्द्रीय योजनाओं पर ही टिका हुआ है । कांग्रेस सरकार ने ग्रामीण पेंशनधारियों का पेंशन बढाने की बात कही थी उसमे भी कोई बढोत्तरी सरकार ने नहीं किया है।
छत्तीसगढ़ के अमीर धरती मे रहने वाले लोग आज विकास रोजगार के लिए मोहताज हो रहे है।