मामा भांचा क्षेत्र से मेरा राजनीति कैरियर कि शुरुआत… क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर – स्मिता चंद्राकर-मामा भांचा में भव्य मड़ई मेला का आयोजन -मामा भांचा में भव्य मड़ई मेला का आयोजन –

मामा भांचा क्षेत्र से मेरा राजनीति कैरियर कि शुरुआत… क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर – स्मिता चंद्राकर-मामा भांचा में भव्य मड़ई मेला का आयोजन -मामा भांचा में भव्य मड़ई मेला का आयोजन –

January 2, 2023 0 By Central News Service

बागबाहरा 02 जनवरी 2023/ मामा भांचा में कल दिनांक 01 जनवरी को ग्राम देवता का पुजन विधि के साथ भव्य मड़ई मेला आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि स्मिता चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में मड़ई मेला का बधाई देते हुए कहा कि मामा भांचा क्षेत्र मेरे राजनीतिक शुरूआत है मैं इस क्षेत्र कि विकास के सदैव तत्पर रहूंगी।

विशेष अतिथि के रुप में हितेश चंद्राकर ने कहा कि गरीब किसानों को किसी प्रकार कि परेशानी ना हो इसके लिए उत्तम कार्य कर रहे है। उन्होंने सहकारी समिति के अध्यक्ष कोमल महानंद किसानों कि सुविधा जनक धान विक्रय के लिए बधाई दिए।

उक्त कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि गणों में थान सिंह दीवान, धरम दीवान, भुवन साहू, जनपद सदस्य घनश्याम कुंदन साहू,अश्वनी वेद दिवान, पचेड़ा सरपंच अगरा ध्रुव, शत्रुघ्न साहू, भूषण नामदेव, मोहन लाल साहू, राजेश साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत मामा भांचा, बसंत साहू, मूरत ध्रुव, छन्नु साहू, हेम सिंह दीवान, ग्राम पंचायत सचिव पुन्न लाल चक्रधारी, पन्नस साहू जी ने बधाई प्रेषित किए।

रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में मयारू गंगा साराबोंग उड़ीसा के कार्यक्रम ने जनता को खुब हंसाते हुए समा बांधा।कार्यक्रम में विशेष रूप आयोजक समिति के सदस्यों एवं युवा राजीव मितान क्लब पदाधिकारी एवं सदस्यों ने किए।

मंच का संचालन ग्रामीण सहकारी समिति के अध्यक्ष कोमल महानंद ने कि। आभार व्यक्त राजेश साहू उपसरपंच ने किए।