महासमुंद जिला अध्यक्ष रश्मि चंद्राकार ने जैतखाम में पालों चढ़ाकर.. बाबा को किया नमन कहा कि -समाज की कुरीतियों को दूर कर लोगों को एकजुट किया….
January 1, 2023महासमुंद 01 जनवरी 2023/ ग्राम पंचायत बम्हनी में गुरु घासीदास जयंती मनाई गई। सर्व प्रथम ग्राम में सतनामी समाज द्वारा गांव में पंथी नृत्य के साथ शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा का ग्राम के चौक चौराहों और अपने घर के सामने में पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया तत्पश्चात ग्राम के जैतखाम में पालो चढ़ाया गया। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस महासमुंद अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर थे।
सर्वप्रथम डॉ. रश्मि ने गुरु घासीदास बाबा के फोटो में माल्यार्पण व जैतखाम की पूजा अर्चना कर जिलेवासियों की खुशहाली की कामना की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा ने समाज की कुरीतियों को दूर कर लोगों को एकजुट किया है। आगे डॉ रश्मि ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा के बताए सत्य के मार्ग पर चलने प्रेरित किया। गुरु घासीदास बाबा ने मनखे-मनखे एक सामान का संदेश दिया है।
उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जुगनू चंद्राकर, जनपद सदस्य सचिन गायकवाड, महासमुंद नगर पालिका पार्षद निखिल कांत साहू, सोमेश दवे, उपसरपंच कामता सोनी, गौठान अध्यक्ष गणेश ध्रुव, ममता चंद्राकर, मोती जांगड़े, अशोक टंडन, लक्ष्मण सिंह रात्रे, संतराम जांगड़े, सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।