प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि KYC आधार लिंक सुधार में किसानों को सहयोग करने प्रभारी , सहप्रभारी , संयोजक सह संयोजक गठन जिला महासमुन्द

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि KYC आधार लिंक सुधार में किसानों को सहयोग करने प्रभारी , सहप्रभारी , संयोजक सह संयोजक गठन जिला महासमुन्द

December 31, 2022 0 By Central News Service


महासमुंद 31 दिसंबर 2022/ यशस्वी प्रधानमंत्री जी के महत्वकांक्षी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के कृषकों को KYC आधार लिंक त्रुटि सुधार करने किसानों को सहयोग करने के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है।


उक्त कमिटी का गठन भाजपा प्रदेश द्वारा आयोजीत लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत खल्लारी विधानसभा प्रवास के दौरान पूर्व कृषि मंत्री आदर्णीय ननकी राम कंवर जी , भाजपा प्रदेश महामंत्री संभागीय प्रभारी सौरभ सिंह जी ,महासमुन्द जिला प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही जी ,जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी द्वारा उक्त कमिटी में प्रभारी – परेश बागबाहरा , नरेश चन्द्राकर , प्रीतम दिवान , स्मिता हितेश चन्द्राकर ,श्रीमती मोनिका साहू , येत राम साहू , प्रेम चन्द्राकर , मोती साहू , धर्मेश शुक्ला , शशी डड़सेना , सतपाल छाबड़ा , जगदीश प्रधान , जितेंद्र त्रिपाठी , ओमप्रकाश चौधरी , उपेंद्र चौधरी , गुलाब किसोर स्वर्णकार , प्रकाश पटेल ।

मंत्री प्रधान सहप्रभारी – शंकर तांडी, दुबेलाल साहू , रुमेश पटेल , संजय मालवे , भुवन साहू , दिनेश रूपरेला , दिग्विजय साहू ,नन्दकिशोर यादव , निर्भय नायक ,मन्नू ठाकुर ,मथामणी बढ़ई , मनीराम निषाद ,नरहरि पोर्ते , रमेश अग्रवाल , हिमाचल साहू , तरेश तिवारी , रिकी अग्रवाल , उग्रसेन पटेल – संयोजक-सभी मण्डल अध्यक्ष – रूपेश (प्रेम )साहू , पिलेश्वर पटेल , प्रीतम साहू , धरम दिवान , भेखलाल (सागर )चन्द्राकर , सतपाल पाली , श्याम साकरकर , पप्पू पटेल , धरम पटेल , नरेश सिंघल , कृष्ण कुमार साहू , हर प्रशाद चौधरी , माधव साव , अनिल अग्रवाल , धनेश नायक ,विद्याचरण चौधरी , संजय डड़सेना , प्रदीप साहू – सह संयोजक – सभी ।

किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष – तुकाराम चन्द्राकर , प्रेशन साहू , विष्णु साहू , उपाध्यक्ष हीरालाल साहू , चेतन साहू , लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर , हरेंद्र साहू , नन्दलाल पटेल , धनेश सिन्हा , अजय डड़सेना , राजेसज विशाल , नीलमणि बारीक , तेजेन्द्र पटेल , सुनील प्रधान , हेतकुमार नायक , महेंद्र पटेल , जलंधर प्रधान , प्रमोद भोई को जिम्मेदारी दी गई है ।

कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिल कर पंचायत स्तर में शिविर लगा कर किसानों का kyc आधार लींक सुधार करने में सहयोग प्रदान करेंगे एवं प्रधानमंत्री जी के महत्वकांक्षी किसान सम्मान निधि से राशि दिलवाने में सहयोग प्रदान करेंगे
वर्तमान में प्रदेश के कांग्रेस सरकार जानबूझ कर प्रधानमंत्री जी की इस योजना को राजनैतिक एवं तकनीकी आधार पर किसानों को वंचित रखने का षड़यंत्र कर रही है।