माता पिता व गुरुजनों के चरणों में सरस्वती का वास होता है – प्रमोद दूबे,      —————————-राष्ट्रीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन..

माता पिता व गुरुजनों के चरणों में सरस्वती का वास होता है – प्रमोद दूबे, —————————-राष्ट्रीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन..

December 30, 2022 0 By Central News Service


रायपुर – कचहरी चौक स्थित राष्ट्रीय विद्यालय में आज पुरुस्कार वितरण समारोह व वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सभापति नगर निगम रायपुर श्री प्रमोद दूबे उपस्थित हुए l कार्यक्रम में राष्ट्रीय विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की l

इस अवसर पर कार्यक्रम में समिति के सचिव अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष मदन लाल तालेड़ा, रूपचंद श्रीश्रीमाल, कार्यकारिणी सदस्य श्री गोवर्धन दास डागा, पी आर गोलछा, हिन्दू हाई स्कूल के प्राचार्य श्री देशमुख एवं छतोद मे राष्ट्रीय विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती हेमलता रेड्डी, राष्ट्रीय विद्यालय रायपुर के प्राचार्य पी डी दीवान एवं शिक्षकगण सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माँ के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सभापति ने अपने उदबोधन में कहा कि आज के इस कार्यक्रम में जिन बच्चो को पुरूस्कार मिला तथा जिनको नहीं मिला वे दोनों अपने में अन्तर समझे l

आपके माता पिता आपके लिए 14 घंटे मेहनत करते हैं l उनकी आकांक्षा होती है कि उनके बच्चे कलेक्टर, एस पी या आई पी एस अधिकारी बने l उन्होंने बताया कि इस विद्यालय से पढ़कर बच्चे आज उच्च पदों पर आसीन है l बच्चे गिली मिट्टी की तरह होते हैं l

यदि बच्चे अच्छा पढ़कर उच्च पदों को प्राप्त करते हैं तो यह समझना चाहिए कि उसे माता पिता और गुरुओ के आशिर्वाद का प्रतिफल है l पढ़ाई के 10 साल कैरियर बनाने के लिए होते हैं l यदि ईन 10 सालो मे आप मेहनत कर सकते है तो अगले 70 साल आपको सोचना नहीं पड़ेगा l

उदाहरण के लिए उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का उदाहरण दिया और बताया कि उनके पैरों मे चप्पल नहीं थी और आज वे राज्य की बागडोर सम्भाल रहे है l जो बच्चे भगवान रामचंद्र के जीवन चरित्र को आत्मसात करते हुए अपने माता पिता के चरण को छुकर स्कूल जाते हैं वे ही जीवन में उच्च पदों को प्राप्त कर पाते हैं क्योंकि माता पिता व गुरुओ के चरणों मे सरस्वती का वास होता है l

कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिताओं मे विजयी हुए बच्चों को पुरस्कृत किया गया l इस दौरान विद्यालय के बच्चों के द्वारा मन को मंत्र मुग्ध करने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l