महासमुंद संसदीय सचिव की पहल से वार्ड 13 में 13 लाख की मिली स्वीकृति…भवानी मंदिर तक सीसी रोड बनने से आवागमन में होगी सहुलियत …

महासमुंद संसदीय सचिव की पहल से वार्ड 13 में 13 लाख की मिली स्वीकृति…भवानी मंदिर तक सीसी रोड बनने से आवागमन में होगी सहुलियत …

December 25, 2022 0 By Central News Service


महासमुंद 25 दिसंबर 2022/ शहर के वार्ड 13 में अकाल पुरख हॉस्पिटल से भवानी मंदिर तक 13 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से सीसी रोड के लिए राशि की स्वीकृति मिली है। सीसी रोड निर्माण से लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी।
गौरतलब है कि वार्ड के लोगों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को अकाल पुरख हॉस्पिटल से भवानी मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कराने की मांग की थी। बाद इसके संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने इस दिशा में रेलवे प्रबंधन का ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर अकाल पुरख हॉस्पिटल से भवानी मंदिर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 13 लाख रूपए की स्वीकृति मिली। सीसी रोड बनने से आवाजाही में लोगों को सहुलियत हो सकेगी।

सीसी रोड निर्माण के लिए नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, नगरपालिका के विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, पार्षद प्रीति बादल मक्कड़, बबलू हरपाल, अमन चंद्राकर, राजेश नेताम, अनिता विजय साव, उर्मिला साहू, निखिलकांत साहू, राजेंद्र चंद्राकर, रिंकू चंद्राकर, डमरूधर मांझी, जगत महानंद, कुमारी देवार, सरला गोलू मदनकार, एल्डरमेन गुरमीत चावला, अनवर खान, जावेद चौहान, योजना सिंह, सुनील चंद्राकर, सुशील गुप्ता, दीपक रायचुरा, पप्पू साहू, देवेंद्र पांडे, मिंदर चावला, सिंकदर खान आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।