छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन देश से बेहतर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के फैसलों से छत्तीसगढ़ कोरोना महामारी और लाकडाउन के बावजूद देश से बेहतर स्थिति में : त्रिवेदी

छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन देश से बेहतर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के फैसलों से छत्तीसगढ़ कोरोना महामारी और लाकडाउन के बावजूद देश से बेहतर स्थिति में : त्रिवेदी

February 26, 2021 0 By Central News Service

रायपुर/26 फरवरी 2021। छत्तीसगढ़ राज्य के आर्थिक संर्वेक्षण 2020-21 को भूपेश बघेल सरकार की नीतियों पर अर्थव्यवस्था की मुहर निरूपित करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कोरोना के बावजूद हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने देश के राष्ट्रीय सूचकांको से बेहतर प्रदर्शन किया है। कोरोना संकट और लॉकडाउन के बावजूद छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था देश की अर्थव्यवस्था बहुत बेहतर स्थिति में केवल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सही फैसलों और कांग्रेस सरकार की सही नीतियों के कारण ही है। अखिल भारतीय वृद्धि दर से तुलनात्मक रूप से हमारा प्रदर्शन बेहतर रहना अनुमानित है। वर्ष 2020-21 में कोविड-19 महामारी एवं लाकडाउन होने के बावजूद भी कृषि एवं सेवा क्षेत्र में वृद्धि का सकारात्मक रूझान है। जो कि शासन की नीतियों एवं नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी विकास योजना के प्रभाव को दिखाता है।