बढ़ती महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस का हल्ला बोल

बढ़ती महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस का हल्ला बोल

February 25, 2021 0 By Central News Service

छत्तीसगढ़ रायपुर : प्रदेश महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर आज राजीव गांधी चौक रायपुर में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया इसमें प्रदेश भर से महिला कांग्रेस की पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंची हुई थी पिछले दिनों कांग्रेश भवन में महिला कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक में फैसला लिया गया था की महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतर कर महिला कांग्रेस आंदोलन करेगी इस कड़ी में 22 फरवरी को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया था।वही आज प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया
राज्यसभा सांसद एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम ने जानकारी देते हुए कहा कि महंगाई की मार आम जनता को ज्यादा पढ़ रही है मध्यम, निम्नवर्गीय परिवार इसके शिकार हो रहे हैं लगातार गैस पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं साथ ही दाल आलू जैसे चीजों के भी दाम बढ़ते नजर आए हैं एक तरफ जहां इसके चलते महिलाओं के किचन पर गहरा असर पढ़ रहा है वही पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से वाहन चालकों के चेहरे में चिंता की लकीर दिखलाई पड़ने लगी है केंद्र सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करने में माहिर है लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर वे चुप बैठे हुए हैं उनके द्वारा किसी भी प्रकार से ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है महंगाई के कारण महिलाएं लगातार परेशान होती नजर आ रही है आदमी की आमदनी तो नहीं बढ़ रही लेकिन हर रोज महंगाई की मार पड़ रही है
उन्होंने कहा कि कहां गई स्मृति ईरानी जिसने कॉन्ग्रेस के शासनकाल में छाती पीट-पीटकर महंगाई को लेकर सड़क पर बैठी थी आज यह लोग इतनी महंगाई बढ़ने के बाद भी नजर क्यों नहीं आते आखिर क्या कारण है कि भाजपा की नेत्रीयां चुपचाप बैठी हुई है आखिर इनकी चुप्पी का कारण क्या है वही धरना स्थल पर पहुंची हुई महिलाओं के द्वारा थाली, ढोल पीटकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा राज्यसभा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस फूलों देवी नेताम विधायक शकुंतला साहू प्रभारी संगठन शकुन डहरिया संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला महामंत्री कन्हैया अग्रवाल माया रानी वंदना राजपूत उषा रंजन श्रीवास्तव आशा चौहान कविता बघेल आदि उपस्थित थे