प्रदेश के व्यापारी हमारे साथ जीत पक्की – अमर पारवानी जय व्यापार पैनल का राजनांदगांव दौरा व्यापारियों का मिला जोरदार समर्थन

प्रदेश के व्यापारी हमारे साथ जीत पक्की – अमर पारवानी जय व्यापार पैनल का राजनांदगांव दौरा व्यापारियों का मिला जोरदार समर्थन

February 23, 2021 0 By Central News Service

रायपुर । जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के प्रचार अभियान के तहत आज जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों द्वारा राजनांदगांव में व्यापारी बंधुओं से संपर्क किया गया। इस दौरान चुनाव को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह दिखा, व्यापारियों द्वारा पैनल से प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी, महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन एवं कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा का जगह- जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राजनांदगांव से उपाध्यक्ष प्रत्याशी अनिल बरड़िया एवं मंत्री प्रत्याशी राजा माखीजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। संपर्क यात्रा की शुरूआत प्रातः गुड़ाखू लाइन से की गई, जहां थोक एवं चिल्हर कपड़ा व्यापारियों के साथ ही फल मार्केट, किराना व्यापारी तथा भारत माता चैक एवं सराफा एसोसिएशन के सदस्यों ने पैनल के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए इस चुनाव में पैनल को अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा किया।

पैनल के प्रदेश मुख्य चुनाव संचालक नरेंद्र दुग्गड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों एवं पदाधिकारियों द्वारा राजनांदगांव जिले का दौरा कर व्यापारियों से संपर्क किया गया। जिसके तहत मानव मंदिर चैक से गुरुद्वारा चैक एवं जयस्तंभ चैक के व्यापारियों से संपर्क कर उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। तत्पश्चात जीई रोड, मिरानी मार्केट, रेस्ट हाउस रोड के समस्त व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ जिसमें सभी विभिन्न व्यापारी संगठनों से सदस्यों ने अमर पारवानी एवं उनकी टीम के द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव व्यापारी हित में कार्य किये हैं और हमेशा ही व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण का पूरा प्रयास किया है। इस दौरान सभी उपस्थितजनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस चुनाव में सभी व्यापारी साथी जय व्यापार पैनल के साथ है।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री पारवानी ने कहा कि आप सभी व्यापारी साथियों की एकता ही जय व्यापार पैनल की असली ताकत है और यही हमारी जीत का सूत्र है। हमने सदैव व्यापारी हित को प्राथमिकता दी है और उसके लिए सदैव प्रयासरत रहे हैं। व्यापारी हित में हमने जो भी उपलब्धियां हासिल की, वो आप सभी के सहयोग से ही हो पाया है। अब इस चुनाव में भी हम सभी को अपनी संगठन क्षमता का परिचय देते हुए चेम्बर को फिर से उसकी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस दिलानी है। बैठक को संबोधित करते हुए राजनांदगांव जिला चुनाव संचालक शरद अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों ने बदलाव का मन बना लिया है एवं पूरे प्रदेश के हमारे साथियों के मिल रहे समर्थन से यह साफ जाहिर है कि इस बार, जय व्यापार।
इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे:- राजेन्द्र जग्गी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंड़स्ट्रीज, विक्रम सिंह देव, जय व्यापार पैनल के चुनाव सह संचालक, राजेन्द्र जैन, मंत्री, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंड़स्ट्रीज, उमेश श्रीवास्तव, अभिनंदन बाफना, प्रमोद बागड़ी, ओम प्रकाश भूतड़ा, सूरज खंडेलवाल, रेखचन्द जैन, राजू भंसाली, गोलडी बरडिया, आकाश गुप्ता, सुमीत खंडेलवाल, संजय रिज्वानी, संजय तेजवानी, आदित्य अग्रवाल, तरुण ढिंगनी, हरीश मोटलानी, सलामत गनशानी, रूबी, बबली नाहटा, घनश्याम वाधवानी, राजा भोजवानी, प्रकाश कांकरिया, विनेश चोपड़ा, सूर्यकांत चितलांगे, सागर चितलांगे, किशन खंडेलवाल, दिलीप गोलछा, सूरज खंडेलवाल, अजित भाटिया, राजेश डागा, संजय छाजेड़, धर्मेंद्र कांकरिया चिन्ना राव, अंकुर शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।

विक्रम सिंह देव
जय व्यापार पैनल
88899-02381