तुलसी विवाह एवं देवउठनी एकादशी पुजा को बोकरामुडा खुर्द में भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा पूर्वक के साथ पूजा अर्चना किया गया
November 4, 2022बागबाहरा 04 नवंबर 2022/ तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी पूजा को बागबाहरा अंचल क्षेत्र सहित ग्राम पंचायत बोकरामुडा खुर्द में भक्तों ने देवउठनी एकादशी का व्रत एवं तुलसी विवाह का पूजा को श्रद्धा भाव से की गई तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी पर मंदिरों व घरों में पूजा अर्चना की गई । घर-घर में तुलसी विवाह की रस्म निभाई गई। भगवान विष्णु स्वरुप शालिग्राम का विवाह तुलसी से कराया गया। गन्ने का मंडप सजाकर विधिवत विवाह रचाने की परंपरा निभाई गई ।
बता दें सनातन धर्म में तुलसी विवाह का बहुत अधिक महत्व होता है। इस दिन विष्णु स्वरूप शालीग्राम और तुलसी की शादी करवाई जाती है। लोगों के घरों में विधि विधान से पूजा अर्चना होती है। देवउठनी पूजा को लेकर बोकरामुडा खुर्द के भक्तों ने सुबह जल्दी स्नान ध्यान कर भगवान विष्णु जी के सामने हाथ जोड़ कर इस व्रत का संकल्प लिया गया शाम के समय पूजा स्थल साफ करके चूना, गेरू, हल्दी, आटे से रंगोली बनाई गई. घी के दीपक जलाई गई . भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा की गई उन्हें गन्ना, अनार, केला, सिंघाड़ा, लड्डू, पतासे, मूली आदि ऋतुफल और अनाज आदि अर्पित किया गया. मंत्रोच्चारण,स्त्रोत पाठ क्या गया ,साथ ही इस इस दिन तुलसी विवाह पूजा को भी सम्मान पूर्वक मनाया गया।
उपस्थित भक्तगण
पुजारी ,संपत यादव, ब्रह्मदेव माझी, वृंदावन माझी ,जगरनाथ ठाकुर , रोहित मांझी, रूद्र मांझी, ओसराम यादव, हेमसागर यादव, ओके मांझी, विश्राम यादव, तिलक विश्वकर्मा, नेतराम, पवन, सुबन,। मंगलू राम ठाकुर सभापति जनपद पंचायत बागबाहरा ,। सहदेव माझी सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बोकरामुडा खुर्द, एवं गांव के सभी भक्त जन उपस्थित रहे ।