शराब पीने हेतु पैसे नही देने पर लोहे की राॅड से वारकर, आंख में मिर्ची पाउडर डालने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार…
November 3, 2022संपादक मनोज गोस्वामी
रायपुर 03 नवंबर 2022/ शराब पीने के लिए पैसा नहीं देना बस चालक को महंगा पड़ा। आरोपी शराबी युवक ने उस व्यक्ति को पैसे नही दे रहे हो करके लोहे कि राड से वार कर उनकी आंखों में मिर्ची का पावडर डालकर फरार हो गया था। जिनको आज रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूजा शर्मा ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पति देवेन्द्र शर्मा बस चलाने का काम करते है। जिसके पति 07.06.2022 की रात्रि बस को भाठागांव स्थित बस स्टैण्ड में खड़ा कर वापस घर आ रहा था।
इसी दौरान रात्रि करीबन 11.30 बजे दुर्गा चौक के पास मनीष साहू ऊर्फ गोलू और नागेश नामक व्यक्तियों द्वारा उसके पति से शराब पीने हेतु पैसा मांगे, पैसा नही देने पर उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा अश्लील गाली गलौच तथा मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखें राॅड से सिर पर वारकर चोट पहुचायें तथा उसके आंख में मिर्ची पावडर डाल कर फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 367/22 धारा 327, 294, 323, 506, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपियों की पतासाजी करते हुए पूर्व में घटना में संलिप्त आरोपी नागेश निषाद पिता सोमनाथ निषाद उम्र 34 साल निवासी दुर्गा चैक मठपुरैना को दिनांक 03.10.2022 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रकरण में आरोपी मनीष साहू घटना के बाद से लगातार फरार था, जिसकी टीम के सदस्यों द्वारा पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे थें। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी मनीष साहू की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी मनीष साहू उम्र 32 निवासी मठपुरैना थाना टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की राॅड जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।