राउत नाचा, वेषभूषा, प्राचीन धरोहर, पहचान कायम रखने में ग्राम बिरकोनी यादव समाज ग्रामवासी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
November 3, 2022महासमुंद 03 नवंबर 2022/ विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र ग्राम बिरकोनी में छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज के तत्वधान में भव्य राउत नाचा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बतौर अतिथि किसान नेता अशवन्त तुषार साहू शामिल हुआ।
आयोजक टीम के सभी सदस्य बलराम यादव ,शत्रुघन यादव, नरसिंह यादव ,व अन्य सदस्यों के द्वारा चंदन गुलाल फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान पारंपरिक नृत्य राउत नाचा की धूम है। ऐसे में किसान नेता अशवन्त तुषार खुद को रोक नहीं सके और पारंपरिक वेशभूषा में जमकर थिरके। राउत नाचा कलाकारों के वाद्य यंत्रों की धुन पर काफी देर किसान नेता अशवन्त तुषार साहू डांस करते रहे। उन्होंने गाड़ा बाजा की धुन पर नर्तक दल के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस किया।
तुषार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि राउत नाच बिरकोनी के साथ-साथ तो पूरे प्रदेश में अलग अलग जगहों में होता है लेकिन बिरकोनी में इसका भव्य आयोजन करते हुए इसे महोत्सव की तरह मनाया जाता है। बिरकोनी का राउत नाच महोत्सव प्रदेश में ही नहीं प्रदेश के बाहर भी अपनी खासियत के लिए जाना जायेगा है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, वेशभूषा, खाना, रीति-रीवाज को आगे बढ़ाने ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है । छत्तीसगढ़ के पारम्परिक पकवानों की खुशबू देश की राजधानी तक महक रही है। छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज के सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर कहा की है आप सब छत्तीसगढ़ के ,राउत नाचा, वेषभूषा, प्राचीन धरोहर, पहचान कायम रखने में ग्राम बिरकोनी वासी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
साथ में उपस्थित तहसील अध्यक्ष यादव समाज बलराम यादव, शत्रुघन यादव, नरसिंह यादव,डागा यादव, उमेद यादव, पितांबर यादव, राम लाल यादव, सखाराम यादव, व्यास चंद्राकर, पवन साहू, धनंजय साहू कृष्णा पटेल, भागवत सेन लोकेश साहू, मोहन साहू, राम कुमार ध्रुव अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे |