छत्तीसगढ़ राज्य श्रद्धेय अटलबिहारी बाजपाई जी की देन – दुबे लाल साहू
November 3, 2022संपादक मनोज गोस्वामी
बागबाहरा 03 नवंबर 2022/ भाजपा द्वारा कोमाखान मण्डल अंतर्गत ग्राम पतेरापाली स अटल चौक में 1 नवम्बर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाया गया।
भाजपा मण्डलअध्यक्ष भेखलाल (शागर ) चन्द्राकर के मार्गदर्शन एवं किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा एवं स्थापनाकर्ता भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी बाजपाई जी पूर्व प्रधानमंत्री के तैल्य चित्र पर फूल माला अर्पित कर पूजा अर्चना किया गया. तत्पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना में अटल जी की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
दुबेलाल साहू ने इस अवसर पर कहा कि भारत रत्न अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का हमे सौगात दिया है. अटल जी ने अपने प्रधानमंत्रित्व कार्य काल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भी आरंभ किया था जो कि आज पुरे ग्रामीण भारत की लाइफ लाइन बन गई है.
अटल जी ने चारों महानगरों को फोरलेन से जोड़ने के लिए वर्ष 2001 में स्वर्णिम चतुर्भुज योजना आरंभ किया था. 1996 में जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने देश के चार बड़े महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई को चार से छह लेन वाले राजमार्गों के नेटवर्क से जोड़ने की एक योजना बनाई. मैप पर देखे जाने पर यह राजमार्ग चतुर्भुज आकार का दिखता है, इसी कारण इसे स्वर्णिम चतुर्भुज कहा गया।
अटल जी ने संचार क्रांति योजना, सर्व शिक्षा अभियान, पोखरण परमाणु परीक्षण, गांव-गांव में विद्युतिकरण सहित अनेक जनहितकारी योजना अपने कार्यकाल में आरम्भ किया था.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कलाराम नायक मण्डल महामंत्री ,पवन निषाद ,भारत ठाकुर सरपंच,ईश्वर ठाकुर सरपंच प्रतिनिधि ,करन सिंह ठाकुर ,तुलशिराम ठाकुर ,गुलशन कुमार सुरमनी , कपूरचंद साहू एसकुमार ,सदाराम,सहित भाजपा जन एवं ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।