नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर
November 2, 2022रायपुर। छत्तीसगढ़ के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर का निधन हो गया, बुधवार दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने लंबे समय तक विभिन्न अखबारों व पत्रपत्रिकाओं में अपनी सेवाएं दी।
रमेश नैय्यर का जन्म10 फरवरी, 1940 को कुंजाह (अब पाकिस्तान) में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा एमए (अंग्रेजी) सागर विश्वविद्यालय, एमए ( भाषा विज्ञान) रविशंकर विश्वविद्यालय से पूरी की। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत सन् 1965 से की। नैय्यर ने ‘युगधर्म’,’ देशबंधु ‘, ‘एम.पी. क्रॉनिकल ‘और ‘ दैनिक ट्रिब्यून ‘ में सहायक संपादक तथा’ दैनिक लोकस्वर’,’ संडे ऑब्जर्वर’ (हिंदी) और’ दैनिक भास्कर’ का संपादन किया। वे आकाशवाणी, दूरदर्शन और अन्य टीवी चैनलों से वार्त्ताओं, रूपकों, भेंटवार्त्ताओं और परिचर्चाओं का प्रसारण एवं टीवी सीरियल और वृत्तचित्रों का पटकथा लेखन कार्य किया। उन्होंने पत्रकारिता और आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में भागीदारी की।
वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर ने अपने जीवनकाल में चार पुस्तकों का संपादन किया। अंग्रेजी, उर्दू और पंजाबी की सात पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद भी किया।