तहसील कार्यालय कोमाखान का नियमित संचालन हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा.. नियमित संचालन नहीं होंने पर दिया आंदोलन की चेतावनी..
November 2, 2022बागबाहरा 02 अक्टूबर 2022/ ग्राम पंचायत नर्रा मे आज 2 नवंबर को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया।भाजपा नेता नवीन पटेल के नेतृत्व में तहसील कार्यालय कोमाखान का नियमित एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु कलेक्टर जिला महासमुंद के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। जिस पर तहसीलदार ने तहसील कार्यालय कोमाखान का आगामी सोमवार से नियमित रूप से संचालन किये जाने का आश्वासन दिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौपे ज्ञापन मे कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा तहसील कार्यालय कोमाखान का जोर शोर से 17 अक्टूबर 2022 को शुभारंभ किया गया था। कोमाखान में तहसील कार्यालय खोलने से क्षेत्र की जनता मे उत्साह था कि राजस्व एवं अन्य कार्य हेतु बागबाहरा तहसील की अपेक्षा समय एवं लम्बी दूरी से निजात व सुविधा मिलेगी। किंतु तहसील कार्यालय कोमाखान में शुभारंभ के बाद ताला बंद है। आधारभूत व बुनियादी सुविधाओं के आभाव ग्रस्त कार्यालय के स्थिति को देखते हुए अपूर्ण तैयारी के आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान रखकर आनन फानन मे झुठी शान एवं वाहवाही बटोरने तहसील कार्यालय का शुभारंभ कर दिया गया है।
तहसील कार्यालय मे ताला बंद होने से जनता नाखुश व ठगा महसूस कर रहे हैं। शासन आधारभूत आवश्यक सुविधा उपलब्ध करने में असमर्थ था तो आनन-फानन में तहसील कार्यालय का शुभारंभ कर जनता से छलावा नहीं करना था। यदि शासन द्वारा तहसील कार्यालय कोमाखान का सुचारू व नियमित संचालन नहीं करने की स्थिति मे जन सहयोग से आंदोलन करने बाध्य होंगे। साथ ही परसुली सोसायटी में खट्टी और सेनभाठा में ५३ कृषकों का रकबा जीरो हो गया है उसको शिध्र सुधार करने हेतु चर्चा की गई जिसमें शिध्र सुधार हो जाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर नवीन पटेल पुर्व अध्यक्ष भाजपा मंडल कोमाखान, लोचन पटेल , पुर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन, मोती राम पटेल,शेख फरीद, डी कुमार चौरे, परमेश्वर यादव, गोपाल किसन पटेल, माधव सेन घनश्याम पांडे,गोठू पांडे, के अलावा अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।