छग सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसो. रायपुर के दूसरी बार संयोजक बने बॉम्बरा

छग सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसो. रायपुर के दूसरी बार संयोजक बने बॉम्बरा

September 29, 2022 0 By Central News Service

रायपुर, 29 सितंबर । सरदार जी.एस. बॉम्बरा को रविवार को हुई एक विशेष बैठक में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक पद पर दूसरी बार सर्वसम्मति से संयोजक चुना गया।
वे एसोसियेशन के किसी अन्य सदस्य को संयोजक बनाना चाहते थे किन्तु बैठक में सरदार ए.एस. प्लाहा व्दारा दिए गए प्रस्ताव पर महिला सदस्यों सहित सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि के साथ एक मत हो कर सरदार बॉम्बरा को पुन: आगामी वर्षों के लिए संयोजक बनाया।

सेवानिवृत सरदार जी.एस. बॉम्बरा छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के काफी लोकप्रिय अधिकारी रहे हैं। वे वर्तमान में छत्तीगढ़ एथेलेटिक्स संघ के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ ओलिपिक एसोसियेशन के उपाध्यक्ष भी है। वे छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संस्थापकों में से एक है।

सन् 2018 को रायपुर में गठित छत्तीसगढ़ सिक्ख वेलफेयर एसोसियेशन केन्द्र व राज्य सरकार के शासकीय व अन्य सेवाओं से रिटायर्ड एवं सेवारत अधिकारियों व्दारा गठित एक समाजसेवी संस्था है जो श्री गुरुनानक देव जी व्दारा दी गई सीख सरबत दा भला के उद्देश्य से आम लोगों के लिए चिकित्सा, शिक्षा तथा पारिवारिक परामर्श की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

एसोसियेशन गत चार वर्षों से कई विशेषज्ञ डाक्टरों की मदद से चिकित्सा कैम्पों कर आम लोगों की नि:शुल्क इलाज कर रही है। एसोसियेशन ने महावीर नगर गुरुव्दारा में इलाज के लिए डॉक्टरों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही कम कीमत वाली जेनेरिक दवाओँ के लिए गुरु अगंद देव मेडिकल स्टोर्स का संचालन भी किया जा रहा है।

इस मेडिकल स्टोर में गत चार वर्षों से कई गरीब व मध्यम वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। एसोसियेशन ने छात्र- छात्राओं के लिए कैरियर गाईडेंस तथा छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान सिक्ख विद्यार्थियों को गोल्ड व सिल्वर मेडल के साथ सम्मानित करते उनका उत्साहवर्धन किया है। एसोसियेशन ने पारिवारिक परामर्श केन्द्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कई परिवारों के आपसी झगड़े, मनमुटाव जैसे कई पारिवारिक परेशानियों को आपस में बातचीत के माध्यम से समझौता कर कई परिवारों को टूटने से बचाया है।

ऑफिसर्स वेलफेयर एसो. रायपुर के दूसरी बार संयोजक बने

छग सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसो. रायपुर के दूसरी बार संयोजक बने बॉम्बरा

रायपुर, 29 सितंबर । सरदार जी.एस. बॉम्बरा को रविवार को हुई एक विशेष बैठक में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक पद पर दूसरी बार सर्वसम्मति से संयोजक चुना गया।
वे एसोसियेशन के किसी अन्य सदस्य को संयोजक बनाना चाहते थे किन्तु बैठक में सरदार ए.एस. प्लाहा व्दारा दिए गए प्रस्ताव पर महिला सदस्यों सहित सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि के साथ एक मत हो कर सरदार बॉम्बरा को पुन: आगामी वर्षों के लिए संयोजक बनाया।

सेवानिवृत सरदार जी.एस. बॉम्बरा छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के काफी लोकप्रिय अधिकारी रहे हैं। वे वर्तमान में छत्तीगढ़ एथेलेटिक्स संघ के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ ओलिपिक एसोसियेशन के उपाध्यक्ष भी है। वे छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संस्थापकों में से एक है।

सन् 2018 को रायपुर में गठित छत्तीसगढ़ सिक्ख वेलफेयर एसोसियेशन केन्द्र व राज्य सरकार के शासकीय व अन्य सेवाओं से रिटायर्ड एवं सेवारत अधिकारियों व्दारा गठित एक समाजसेवी संस्था है जो श्री गुरुनानक देव जी व्दारा दी गई सीख सरबत दा भला के उद्देश्य से आम लोगों के लिए चिकित्सा, शिक्षा तथा पारिवारिक परामर्श की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

एसोसियेशन गत चार वर्षों से कई विशेषज्ञ डाक्टरों की मदद से चिकित्सा कैम्पों कर आम लोगों की नि:शुल्क इलाज कर रही है। एसोसियेशन ने महावीर नगर गुरुव्दारा में इलाज के लिए डॉक्टरों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही कम कीमत वाली जेनेरिक दवाओँ के लिए गुरु अगंद देव मेडिकल स्टोर्स का संचालन भी किया जा रहा है।

इस मेडिकल स्टोर में गत चार वर्षों से कई गरीब व मध्यम वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। एसोसियेशन ने छात्र- छात्राओं के लिए कैरियर गाईडेंस तथा छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान सिक्ख विद्यार्थियों को गोल्ड व सिल्वर मेडल के साथ सम्मानित करते उनका उत्साहवर्धन किया है। एसोसियेशन ने पारिवारिक परामर्श केन्द्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कई परिवारों के आपसी झगड़े, मनमुटाव जैसे कई पारिवारिक परेशानियों को आपस में बातचीत के माध्यम से समझौता कर कई परिवारों को टूटने से बचाया है।

रायपुर, 29 सितंबर । सरदार जी.एस. बॉम्बरा को रविवार को हुई एक विशेष बैठक में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक पद पर दूसरी बार सर्वसम्मति से संयोजक चुना गया।
वे एसोसियेशन के किसी अन्य सदस्य को संयोजक बनाना चाहते थे किन्तु बैठक में सरदार ए.एस. प्लाहा व्दारा दिए गए प्रस्ताव पर महिला सदस्यों सहित सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि के साथ एक मत हो कर सरदार बॉम्बरा को पुन: आगामी वर्षों के लिए संयोजक बनाया।

सेवानिवृत सरदार जी.एस. बॉम्बरा छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के काफी लोकप्रिय अधिकारी रहे हैं। वे वर्तमान में छत्तीगढ़ एथेलेटिक्स संघ के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ ओलिपिक एसोसियेशन के उपाध्यक्ष भी है। वे छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संस्थापकों में से एक है।

सन् 2018 को रायपुर में गठित छत्तीसगढ़ सिक्ख वेलफेयर एसोसियेशन केन्द्र व राज्य सरकार के शासकीय व अन्य सेवाओं से रिटायर्ड एवं सेवारत अधिकारियों व्दारा गठित एक समाजसेवी संस्था है जो श्री गुरुनानक देव जी व्दारा दी गई सीख सरबत दा भला के उद्देश्य से आम लोगों के लिए चिकित्सा, शिक्षा तथा पारिवारिक परामर्श की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

एसोसियेशन गत चार वर्षों से कई विशेषज्ञ डाक्टरों की मदद से चिकित्सा कैम्पों कर आम लोगों की नि:शुल्क इलाज कर रही है। एसोसियेशन ने महावीर नगर गुरुव्दारा में इलाज के लिए डॉक्टरों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही कम कीमत वाली जेनेरिक दवाओँ के लिए गुरु अगंद देव मेडिकल स्टोर्स का संचालन भी किया जा रहा है।

इस मेडिकल स्टोर में गत चार वर्षों से कई गरीब व मध्यम वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। एसोसियेशन ने छात्र- छात्राओं के लिए कैरियर गाईडेंस तथा छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान सिक्ख विद्यार्थियों को गोल्ड व सिल्वर मेडल के साथ सम्मानित करते उनका उत्साहवर्धन किया है। एसोसियेशन ने पारिवारिक परामर्श केन्द्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कई परिवारों के आपसी झगड़े, मनमुटाव जैसे कई पारिवारिक परेशानियों को आपस में बातचीत के माध्यम से समझौता कर कई परिवारों को टूटने से बचाया है।