महासमुंद जिले के बहुचर्चित नर्रा कांड पीड़ितों से मिलने नर्रा पहुंची-भाजपा जिलाध्यक्ष
February 17, 2021महासमुंद- भारतीय जनता पार्टी जिला महासमुंद की मुखिया जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी बहुचर्चित नर्रा कांड के पीड़ितों से मिलने के लिए भाजपा मंडल कोमाखान के ग्राम नर्रा पहुंची।वहां पहुंचकर उन्होंने पुलिस की बर्बरता का शिकार हुई महिलाओं और पुरुषों से मुलाकात कर एक एक का हालचाल जाना। विगत कुछ वर्षों से खुलेआम और धड़ल्ले से बिक रहे अवैध शराब के विरोध को लेकर संघर्षरत महिलाओं और पुरुषों ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर घटनाक्रम के विस्तृत जानकारी जिला अध्यक्ष के सामने रखी । जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने पीड़ित पक्षकारों और ग्राम वासियों को भरोसा दिलाया कि समाज को खोखला करने वाली हर बुराई के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी पूरे जिले में जनता के साथ है और ग्राम नर्रा के अन्याय की खिलाफ इस लड़ाई में उन्हें न्याय दिलाकर रहेगी।नर्रा के समाज सुधारकों द्वारा समाजहित में उठाये गए हर कदम और हर लड़ाई में भाजपा उनके साथ हर पल खड़ी है। वर्तमान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शराब बंदी का दावा करने वाली सरकार की कथनी और करनी में अंतर केवल नर्रा गांव ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ के हर शहर नगर और गांव गली में देखने को मिल रहा है। सरकार शराब की बिक्री बढ़ाने की योजना बनाकर लगातार उस पर काम कर रही है।सत्ता के नशे में चूर चूर कांग्रेस के कार्यकर्ता ही अवैध शराब की बिक्री और और ऐसे अन्य कई कार्यों में लिप्त नजर आ रहे हैं।भाजपा जिलाध्यक्ष के इस प्रवास में मंडल अध्यक्ष भेखलाल(सागर)चन्द्राकर,जिला पंचायत सदस्य अलका नरेश चंद्राकर,जिला कोषाध्यक्ष थानसिंह दीवान,जिला उपाध्यक्ष मोनिका साहू,पूर्व जिला उपाध्यक्ष नरेश चंद्राकर,किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लोचन पटेल,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दुबेलाल साहू,मंडल महामंत्री कलाराम नायक,पूर्व मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल,पूर्व सरपंच गोरख यादव,सोशल मीडिया प्रभारी नितिन जैन,बागबाहरा शहर मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू,मंडल महामंत्री जसराज बाला चंद्राकर कोमाखान मोर्चा महिला मोर्चा सदस्य पिंकी चंद्राकर युवा भाजपा नेता पंकज जैन,फरीद खान,तीर्थ पटेल,कौशिक पटेल आदि साथ थे।