छत्तीसगढ़ी फिल्म के नायक साथ छात्र-छात्राओं ने लगाए ठुमके, कोरोना के 2 साल बाद महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का जश्न…
September 24, 2022रायपुर जन जागरूकता शहर के गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में आज फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया इस आयोजन में छत्तीसगढ़ी फिल्म के नायक सुनील तिवारी संस्था के अध्यक्ष अजय तिवारी प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी सहित विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हुए मस्ती और माहौल के इस कार्यक्रम में अतिथियों ने मंच में पहुंचे तो छात्र छात्राओं में जोश आ गया जैसे ही अभिनेता सुनील तिवारी ने छत्तीसगढ़ी में अपनी अपकमिंग फिल्म के डायलॉग बोले और गीत गुनगुनाए तो उनके साथ क्या पूरा मंच और पूरा सभागार ठुमके लगाने लगा मस्ती छाने लगी धीरे-धीरे माहौल बनता चला गया यहां तक की उल्लास और अभिनय के जादूगर सुनील तिवारी को छात्र छात्राओं ने बीच में पाकर काफी देर तक मस्तियां की और हिंदी से लेकर छत्तीसगढ़ी गानों में इस तरह ठुमके लगाए कि मानो लगा पूरा छत्तीसगढ़ और भारत महंत कालेज में उतर आया है अतिथियों ने भी औपचारिकता ही निभाई और छात्र छात्राओं के सम्मान को स्वीकार किया इस मौके पर आयोजक छात्र छात्राओं ने अतिथियों को साफा बांधकर सम्मानित किया और फिर साथ में गुनगुनाते हुए काफी देर तक वेस्टर्न छत्तीसगढ़ी और हिंदी गानों के ठुमके बिखेर दिए नए पुराने छात्र छात्राओं के इस संगम में यह पहली बार मौका था जब 2 साल की उदासी को भूलकर छात्र-छात्राएं एकत्र हुए थे महंत कॉलेज के 25 सौ विद्यार्थियों का यह संगम प्राचार्य की वाणी से और खिल गया जब उन्होंने मंच से कहा कि मेरे प्यारे बच्चों या आज आपका दिन है इतना ही कहते छात्र छात्राओं के चेहरे में रौनक बिखर गई और प्रिंसिपल की आवाज से मिलाकर महंत कॉलेज के सम्मान में नारे लगा दिए धीरे-धीरे माहौल बनता चला गया पुराने और नए छात्र मिलकर काफी देर तक समय सीमा का पालन करते हुए मर्यादाओं का पालन करते हुए शिक्षकों के निर्देश पर नृत्य करते रहे बाद में शाम 5:00 बजे कार्यक्रम की प्रभारी छात्रसंघ प्रभारी प्रोफ़ेसर किरण अग्रवाल ने मंच पर आकर छात्र-छात्राओं और पूरे संचालक मंडल का धन्यवाद किया और यह घोषणा की कि यह उल्लास यूं ही हर वर्ष बना रहे आप और हम मिलकर महंत कॉलेज के हर फंक्शन को यादगार बनाते चलेंगे और फिर निर्धारित अनुशासन के साथ छात्र अपनी अपने सहपाठियों के साथ गंतव्य के लिए रवाना हो गए 2 घंटे के इस फ्रेशर पार्टी पार्टी में शिक्षकों ने भी कमाल किया और अद्भुत साथ सज्जा के साथ बच्चों को नीति का पाठ पढ़ा दिया