छत्तीसगढ़ की बेटी शुभ्रा शुक्ला भारत सरकार द्वारा चुनी गयी
February 17, 2021 अंतरराष्ट्रीय वोलेंटियर छत्तीसगढ़ की बेटी शुभ्रा शुक्ल को संयुक्त राष्ट्र एवम खेल व युवा कल्याण विभाग भारत सरकार की ओर से संयुक्त राष्ट्र संघ(यूनाइटेड नेशन्स) के लिए अंतरराष्ट्रीय वोलेंटियर चुना गया है।यूनाइटेड नेशन्स के वोलेंटियर प्रशिक्षण के पश्चात शुभ्रा शुक्ला दूसरे देशों में अपनी सुविधाएं देंगी।पिछले दो वर्ष से वह छत्तीसगढ़ में मानव संसाधन विकास के अंतर्गत ह्यूमन्स केअर डेवेलपमेंट भारत सरकार में काउंसलर के रूप में कार्यरत थीं और वर्तमान में वह ह्यूमन्स केअर के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की सीईओ चयनित हुई हैं।
अपने देश की ओर से संयुक्त राष्ट्र न्यूयॉर्क कार्यपालिका से सीधा संपर्क होना और उनसे मिलना प्रत्येक जन का सपना होता है और छत्तीसगढ़ की बेटी शुभ्रा को यह अवसर मिलना बेहद हर्ष और गौरव की बात है। अब शुभ्रा केंद्रीय ह्यूमन्स केअर डेवलपमेंट की ओर से यूनाइटेड नेशन्स की कार्यपालिका से सीधा सम्बंधित रहेंगी। जल्द ही अलग अलग देशों में यूनाइटेड नेशन्स द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग भी शुरू हो जाएगी।इसके द्वारा शुभ्रा को अलग अलग देशों व विदेशों में जाकर उनसे सीधा जुड़ने का सुअवसर प्राप्त होगा।
अलग अलग देशों में ट्रेनिंग के पश्चात,भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र संघ न्यूयॉर्क में उनकी कार्यपालिका से मिलना बेहद गौरवशाली क्षण होगा।छत्तीसगढ़ की बेटी की समंदर पार की यह उड़ान बेहद गौरवान्वित करने वाली है।