दिव्यांग बच्चों हेतु गरबा का विशेष आयोजन 1अक्टूबर को

दिव्यांग बच्चों हेतु गरबा का विशेष आयोजन 1अक्टूबर को

September 23, 2022 0 By Central News Service

रायपुर 23 सितम्बर , छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा नवरात्रि पर्व के दौरान दिनांक 1 अक्टूबर को दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष रूप से गरबा नृत्य का आयोजन करने जा रहा है । यह आयोजन परिषद कार्यालय सप्रे स्कूल परिसर कालीबाड़ी में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा । इसमे सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चे शामिल होंगे ।

समाज सेवा के कार्य मे सक्रिय संस्थाओं के द्वारा बच्चों को इस विशेष आयोजन में अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चो की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रयास किया जाएगा । छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करता है इसलिए प्रदेश में ऐसा अनोखा आयोजन किया जा रहा है। परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चन्द्रेश शाह ने बताया कि नवरात्रि में शक्ति की पूजा के माध्यम से दिव्यांग बच्चों में भी शक्ति का संचार हो और ऐसे बच्चे अपने आप को समाज की मुख्य धारा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए हर्ष और उल्लास का अनुभव कर सकें । परिषद द्वारा संचालित संस्थाओं में निवासरत दिव्यांग बच्चों को इसका विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।। राजेन्द्र निगम , संयुक्त सचिव , छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद , 9827172160